Last Updated:January 19, 2025, 10:17 IST
CG Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर की ओर से ठंडी हवा का आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि रविवार को बस्तर संभाग को छोड़कर शेष स्थानों पर न्यूनतम तापमान में कोई विशेष...और पढ़ें
मौसम
रामकुमार नायक, रायपुर – ठंड का कहर फिर से शुरू होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर की ओर से ठंडी हवा का आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि रविवार को बस्तर संभाग को छोड़कर शेष स्थानों पर न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं, जबकि बस्तर संभाग में पारे में गिरावट आने की संभावनाएं बन रही हैं. साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में रविवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
साथ ही प्रदेश में अगले दो दिनों में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं 20 जनवरी स प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होने के संकेत हैं, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने के आसार बन रहे हैं. इसी बीच शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में, जबकि न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पिछले 30 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार औसत अधिकतम तापमान जगदलपुर में ही सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि अंबिकापुर में यह सामान्य से 2.8 डिग्री, दुर्ग में 1.6 डिग्री, रायपुर में 1.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 1.3 डिग्री, बिलासपुर में सामान्य औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान रायपुर में ही सामान्य औसत से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं पेंड्रा रोड में यह सामान्य औसत से 2.8 डिग्री, दुर्ग में 2.7 डिग्री, अंबिकापुर में 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं जगलदपुर और बिलासपुर में यह सामान्य के बराबर ही है.
Location :
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
January 19, 2025, 10:17 IST
उत्तर से आ रही ठंडी हवा, बस्तर में गिरेगा पारा, मौसम के बदलाव के आसार...