Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 08:20 IST
Udaipur News: उदयपुर में आगामी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक होने वाले खास आयोजन की तैयारियां की जा रही है. यह आयोजन इसलिए चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से है. इस आयोजन के लिए पाकिस्तान स्थित...और पढ़ें
उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में पांच दिन बाद बेहद खास आयोजन होने वाला है. इस आयोजन की काफी चर्चा हो रही है. इस चर्चा का कारण है इस आयोजन का पाकिस्तान कनेक्शन. उदयपुर के मेलडी माता मंदिर में तीन देवियों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर हिंगलाज माता की ज्योत पाकिस्तान से उदयपुर लाने की तैयारी की जा रही है. पाकिस्तान से हिंगलाज माता की ज्योत उदयपुर लाई जायेगी. फिर उदयपुर में ज्योत यात्रा निकालकर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.
उदयपुर के श्री मेलडी माता मंदिर में 6 फरवरी से तीन दिवसीय भव्य आयोजन होंगे. 8 फरवरी तक चलने वाले भव्य मूर्ति स्थापना महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मंदिर परिसर में श्री हिंगलाज माता, श्री बगला मुखी माता और श्री लक्ष्मीमाता की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. 7 फरवरी को पाकिस्तान के हिंगलाज माता मंदिर से ज्योत लाई जायेगी.
महोत्सव के तहत 108 कुण्डी देवी महायज्ञ होगा
उदयपुर में उसी दिन ज्योत यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा सेक्टर 13, सेक्टर 14 और रोशन जी की बाड़ी होते हुए मेलडी माता मंदिर पहुंचेगी. इस ज्योत यात्रा में बडी तादाद में भक्त शामिल होंगे. वहीं ऊंट, बग्गी, बैंड-बाजे भी ज्योत यात्रा में रहेंगे. मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव के तहत 108 कुण्डी देवी महायज्ञ का आयोजन भी होगा.
हवन के लिए गाय का 108 किलो शुद्ध घी मंगवाया गया है
इसके लिये 108 कुण्डों में हवन किया जायेगा. आयोजन समिति ने हवन के लिए गाय का 108 किलो शुद्ध घी मंगवाया है. उससे हवन में आहुति देकर विश्व कल्याण और सनातन धर्म जागरूकता का संकल्प भी लिया जायेगा. इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर प्रबंधन और आयोजन कमेटी ने आमजन से परिवार सहित सहभागिता निभाने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता की बेहद मान्यता है. राजस्थान से काफी लोग वहां जाकर मत्था टेकते हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 08:20 IST