Last Updated:February 03, 2025, 08:20 IST
उदित नारायण एक विवादित वीडियो में फीमेल फैन को किस करते नजर आए, जिस पर आलोचना हो रही है. उन्होंने इसे साजिश बताया और भारत रत्न पाने की इच्छा जताई है.
नई दिल्ली : प्लेबैक सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक विवादित वीडियो के वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. इस वीडियो में वो अपनी एक फीमेल फैन को लिप्स पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी इस हरकत पर चारों ओर आलोचना हो रही है. लेकिन इस बीच, उदित नारायण ने अपनी सफाई दी है और साथ ही भारत रत्न पाने की अपनी इच्छा भी जाहिर की है.
उदित नारायण ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वीडियो ‘साजिश भरा’ था. उनका कहना था कि ये बस उनके और उनके फैंस के बीच एक प्यार का तरीका था और इसका कोई बुरा इरादा नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि उनके फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं. उदित ने इस वीडियो को एक गलत तरीके से पेश किए गए प्यार का इजहार बताया.
भारत रत्न पाने की इच्छा
उदित नारायण ने अपनी बातचीत में भारत रत्न पाने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक कई बड़े फिल्म अवॉर्ड्स जैसे नेशनल अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, पद्मश्री और पद्मभूषण मिल चुके हैं।. लेकिन उनका सपना लता मंगेशकर की तरह भारत रत्न पाने का है, क्योंकि लता मंगेशकर उनकी आइडल हैं. उदित ने बताया कि वो लता जी के पसंदीदा को-सिंगर्स में से एक रहे हैं और इस बारे में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.
फैन को किस करने पर कोई पछतावा नहीं
वायरल वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने उदित नारायण को ट्रोल किया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई पछतावा नहीं जताया. सिंगर ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, ‘क्या आपको मेरी आवाज में कोई दुख या अफसोस महसूस हो रहा है?’ उन्होंने ये भी कहा कि ये घटना पूरी तरह से पब्लिक डोमेन में है और उनका दिल पूरी तरह से साफ है. अगर कुछ लोग उनके इस प्यार के इजहार में कोई बुराई देख रहे हैं, तो उन्हें उन लोगों के लिए अफसोस है.
हालांकि उदित नारायण का वायरल वीडियो विवाद का कारण बना है, लेकिन उन्होंने इसे अपनी तरफ से एक साजिश बताया है. उनका कहना है कि ये बस उनके और उनके फैंस के बीच प्यार का एक तरीका था और इसे गलत तरीके से पेश किया गया है. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 03, 2025, 08:20 IST
उदित नारायण ने वायरल वीडियो पर दी सफाई बताया साजिश...और भारत रत्न की करी मांग