Last Updated:February 03, 2025, 11:17 IST
Bhilwara News: शादियों में बढ़ते हुए खर्चों पर रोक लगाने के लिए भीलवाड़ा के सेन समाज ने एक अनूठा संकल्प उठाया हुआ है. यह समाज आज के इस दौर में खर्चीली और महंगी शादियों के दौरान लाखों रुपए का खर्च व्यर्थ ना हो औ...और पढ़ें
एक साथ विराजमान दूल्हा और दुल्हन
हाइलाइट्स
- सेन समाज ने महंगी शादियों पर रोक लगाने की पहल की.
- सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 जोड़ों ने विवाह किया.
- अब तक 400 से अधिक बेटियों की शादी करवाई गई.
भीलवाड़ा – आज के दौर में महंगी और खर्चीली शादियों के बीच भीलवाड़ा के सेन समाज ने एक अनूठा संकल्प उठाया हुआ है. इसके तहत सेन समाज में शादियों के दौरान लाखों रुपए व्यर्थ में खर्च नहीं हो इसको देखते हुए समाज द्वारा गरीब वर्ग की बेटियों के हाथ पीले करवाए जाते हैं और इतना ही नहीं नव विवाहित जोड़ों से संकल्प भी लिया जाता है, कि विवाह का बंधन वह कभी नहीं तोड़ेंगे.भीलवाड़ा के सेन समाज की पहल से एक ही समारोह में 38 जोड़ो ने एक साथ सात फेरे लिए हैं.
बता दें, कि शहर के नजदीक हरनी महादेव में सेन समाज का 8वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है , आज के इस दौर में खर्चीली और महंगी शादियों के दौरान लाखों रुपए का खर्च व्यर्थ ना हो और समाज के गरीब और जरूरतमंद युवाओं का धूमधाम से विवाह हो सके. भीलवाड़ा के सेन समाज की ओर से अब तक 400 से अधिक बेटियों की शादी करवा चुका है. जो किसी भी समाज द्वारा भीलवाड़ा में करवाई गई शादियों में सबसे ज्यादा है.
7 जिलों से पहुंचे 38 जोड़े
सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संस्थापक सुरेश सेन ने बताया, कि सेन समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस विवाह सम्मेलन में 7 जिलों के करीब 38 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे हैं. सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जिले के 15 हजार से अधिक लोग आज भीलवाड़ा पहुंच कर शामिल हुए हैं. आगे वे कहते हैं, कि सेन समाज अब तक विवाह सम्मेलन में 400 से अधिक जोड़ों का विवाह करवा चुका है. कन्यादान के रूप में बेटियों को घर में काम में आने वाली जरूरत का सामान भी दिया गया है
शादियों में बढ़ते खर्चे पर लगे रोक
समाज के बंधुओं ने बताया कि समाज की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यही है कि आज की महंगी और खर्चीली शादियों पर रोक लग सके. इस प्रयास में यह एक कदम है. घर में शादियों के दौरान लाखों रुपए का अनावश्यक खर्च हो जाता है. इस विवाह सम्मेलन के माध्यम से लाखों रुपए का अनावश्यक खर्च बच जाता है, और पूरे समाज के सामने यह विवाह होता है. जिसमें दूल्हा और दुल्हन द्वारा संकल्प भी लिया जाता है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 11:17 IST