हाइलाइट्स
यूपी उपचुनाव में मतदान के बाद अब सभी को परिणाम का इन्तजार है एग्जिट पोल के मुताबिक उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच लड़ाई समाजवादी पार्टी को 3 से 4 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 वधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हो गया. हालांकि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी के बीच मतदान वाले दिन जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला. वैसे तो उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर रही. एग्जिट पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी अपने मजबूत किलों को बचाती दिख रही है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में यह दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है.
उपचुनाव में मतदान के बाद आए तीन एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी बताया गया. टाइम्स नाऊ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. टाइम्स नाऊ नवभारत के एग्जिट पोल के मुताबिक उपचुनाव में बीजेपी 6 तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को तीन सीट मिल सकती है. इतना ही नहीं जी न्यूज़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 5 सीट तो समाजवादी पार्टी को 4 सीट मिल सकती है. मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के खाते में 7 तो समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिलती दिखाई दे रही है.
फलौदी सट्टा बाजार सपा को दी इतनी सीटें
उधर तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के बीच राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार में भी यूपी उपचुनाव के नतीजों को लेकर अनुमान लगाया गया है. फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक उपचुनाव में बीजेपी 5 सीट जीत सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी को चार सीट मिल सकती है.
ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाने का अनुमान
एग्जिट पोल और फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक वैसे तो मुकाबला बहुत कांटे का है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने मजबूत किलों को बचाती नजर आ रही है. मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव जीत सकते हैं. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर पिछले 31 साल से सोलंकी परिवार का कब्ज़ा इस बार भी कायम रह सकता है. इस सीट पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद हुए उपचुनाव में सपा की तरफ से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी मैदान में हैं. इसी तरह से मुस्लिम बाहुल्य मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ती नजर आ रही है. मुजफ्फरनगर की मीरापुर और प्रयागराज की फूलपुर सीट पर कनाते की लड़ाई बताई जा रही है. अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट पर भी परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं. यहां भी मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच ही है.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, Lucknow news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:43 IST