Last Updated:February 04, 2025, 09:04 IST
Motivational Story, NEET PG 2024 Result: 'ना उम्र की सीमा हो'.. तेलंगाना के एक डॉक्टर ने लोकप्रिय टीवी सीरियल की इस टैगलाइन को अपनी जिंदगी में उतार दिया है. तेलंगाना के निजामाबाद में प्रैक्टिस कर रहे डॉ. नीली र...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 62 साल के डॉ. नीली रामचंदर ने नीट पीजी 2024 पास की.
- डॉ. रामचंदर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमडी करेंगे.
- 30 साल से बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
तेलंगाना (NEET Success Story, NEET PG 2024 Result). अगर आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता है या जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन ढूंढ रहे हैं तो तेलंगाना के निजामाबाद के सीनियर डॉक्टर की सक्सेस स्टोरी आपका दिन बना देगी. इन्होंने 62 साल की उम्र में नीट पीजी परीक्षा पास की है. हम बात कर रहे हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीली रामचंदर की. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2024 पास करने के बाद डॉ. नीली रामचंदर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं.
डॉ. नीली रामचंदर तीन दशकों से भी ज्यादा समय से बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर बच्चों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने साल 2024 में देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल नीट पीजी परीक्षा पास कर ली है. नीट पीजी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद रैंक और वरीयता के आधार पर उन्हें MD (फार्माकोलॉजी) में सीट मिली है. इस उम्र में भी पढ़ाई का उनका जज्बा देखने लायक है. डॉ. नीली रामचंदर की नीट सक्सेस स्टोरी हम सभी के लिए इंस्पिरेशन है (NEET Motivational Story).
Medical College Admission: सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिला एडमिशन
डॉ. नीली रामचंदर निजामाबाद के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ हैं. उनकी उम्र 62 साल है. वह 30 साल से ज्यादा समय से डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. अपने करियर में आगे बढ़ने और मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ी नई योग्यता हासिल करने के लिए उन्होंने 2024 में नीट पीजी परीक्षा थी. अब मेडिकल एजुकेशन पूरी करने के लिए वह निजामाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमडी (फार्माकोलॉजी) कोर्स में शामिल होने के लिए तैयार हैं (Govt Medical College).
पूरा किया सालों पुराना सपना
डॉ. नीली रामचंदर फार्माकोलॉजी में विशेषज्ञ बनने के लिए फिर से स्टूडेंट की जिंदगी जीने वाले हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. साल 2014 में वह भारतीय बाल चिकित्सा एकेडमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तेलंगाना राज्य बाल चिकित्सा संघ के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं. वह राष्ट्रपति के राष्ट्रीय रेडक्रॉस गोल्ड मेडल (2017-2018) सहित कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि एमडी कोर्स करने की उनकी अधूरी महत्वाकांक्षा ने NEET PG 2024 में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
90 के दशक में बने डॉक्टर
डॉ. नीली रामचंदर ने 1982 में B.Pharma कोर्स छोड़ दिया था. फिर उसी साल काकतिया यूनिवर्सिटी में MBBS कोर्स में एडमिशन लिया. The Hindu में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 1991 से 1993 के बीच बाल स्वास्थ्य में डिप्लोमा (DCH) किया ताकि बाल चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकें. लेकिन लगभग 30 सालों से काम में व्यस्त रहने की वजह से वह एमडी कोर्स करने का अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे. अब 62 साल की उम्र में वह इस सपने को पूरा करने के लिए भी तैयार हैं.
First Published :
February 04, 2025, 09:04 IST