Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 11:13 IST
Rampur Physiotherapy Center: यूपी के रामपुर जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेंटर शुरू हो गया है. अब मरीजों को सिर्फ 1 रुपए में फिजियोथेरेपी कराने का मौका मिलेगा. यहां डेली 20-25 मरीज इसका लाभ लेने पहुंच रहे हैं....और पढ़ें
सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा फिजियोथेरेपी उपचार, मरीजों को मिल रही राहत
हाइलाइट्स
- रामपुर अस्पताल में 1 रुपये में फिजियोथेरेपी उपलब्ध.
- डेली 20-25 मरीज फिजियोथेरेपी का लाभ ले रहे हैं.
- 700 मरीजों ने जनवरी में फिजियोथेरेपी का लाभ लिया.
रामपुर: यूपी के रामपुर जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेंटर शुरू हो गया है. अब यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए राहत बन चुका है. पहले हड्डी टूटने, सर्वाइकल, जोड़ों के दर्द और लकवे जैसी बीमारियों से परेशान लोग महंगे निजी क्लीनिकों में जाकर इलाज कराते थे, लेकिन अब ऐसे मरीज मात्र 1 रुपए की पर्ची पर जिला अस्पताल से ही फिजियोथेरेपी का फायदा उठा सकते हैं.
फिजियोथेरेपी सेंटर में हर दिन करीब 20-25 मरीज इलाज के लिए आते हैं. फिजियोथेरेपिस्ट शुभ सक्सेना के अनुसार इस तकनीक से हड्डी, जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में काफी आराम मिलता है. खासतौर पर लकवे के मरीजों के लिए यह बहुत मददगार साबित हो रहा है. फिजियोथेरेपी से शरीर के अंगों की कार्यक्षमता सुधरती है, जिससे मरीजों को दर्द में राहत मिलती है और उनका जीवन बेहतर होता है.
सर्दियों में बढ़ जाते हैं मरीज
सर्दियों के मौसम में फिजियोथेरेपी सेंटर पर मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस समय जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में जकड़न की समस्या अक्सर बढ़ जाती है. जब दवाइयों से आराम नहीं मिलता, तो लोग फिजियोथेरेपी का सहारा लेते हैं. ऐसे में जनवरी महीने में 700 मरीजों ने सेंटर पर आकर फिजियोथेरेपी का लाभ लिया.
फिजियोथेरेपी के साथ-साथ यहां मरीजों को व्यायाम भी सिखाए जाते हैं, जो उनकी मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और उनकी सेहत में सुधार करता है. इससे मरीजों को न केवल दर्द से राहत मिलती है, बल्कि उनका शरीर अधिक सक्रिय और स्वस्थ रहता है.
सीएमएस ने सुविधा को लेकर बताया
सीएमएस एचके मित्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्देश्य गरीबों को सस्ता और प्रभावी इलाज उपलब्ध कराना है. जल्द ही सेंटर में और नई तकनीकों को जोड़ा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फायदा हो सके. यह पहल अस्पताल के गरीब मरीजों के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 11:13 IST