Last Updated:February 04, 2025, 11:17 IST
Five Level Farming Benefits: महेसाणा जिले में पंचस्तरीय खेती से किसानों की कमाई बढ़ रही है. विसनगर समर्थ एग्रीकल्चर ने प्रशिक्षण आयोजित किया, जिसमें आकाशभाई चौरसिया ने बताया कि कम जमीन में अधिक आय के लिए यह खेत...और पढ़ें
महेसाणा: पंचस्तरीय खेती यानी Five-level farming पिछले कई वर्षों से किसान कर रहे हैं. महेसाणा जिले में भी अब किसान एक साथ अधिक फसल कर रहे हैं. जिससे उनकी कमाई बढ़ रही है. महेसाणा जिले में विसनगर समर्थ एग्रीकल्चर ने किसानों के लिए इस खेती को सिखाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिसमें किसानों को पंचस्तरीय खेती कैसे करनी है और इसके फायदे क्या हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई…
पंचस्तरीय खेती खासकर गाय आधारित खेती
किसान और प्रशिक्षक मध्यप्रदेश के आकाशभाई चौरसिया ने बताया कि, “छोटे किसानों के लिए वर्तमान स्थिति में अधिक आय पाना मुश्किल हो गया है. इसके लिए पंचस्तरीय खेती बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि कम जमीन में किसान अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं. इस खेती में एक से अधिक यानी पांच से छह फसलें एक साथ उगाई जा सकती हैं. जिसके चलते अलग-अलग समय पर अलग-अलग उत्पादन मिलता है. पंचस्तरीय खेती खासकर गाय आधारित खेती है, जिससे ज्यादा खर्च नहीं होता. एक एकड़ से लगभग पांच लाख की कमाई की जा सकती है.”
आकाशभाई ने आगे बताया कि, अधिकतर अब किसानों के पास ज्यादा जमीन नहीं है. छोटे किसान कम जमीन से खेती करते हैं, लेकिन पारंपरिक खेती में उत्पादन बहुत कम मिलता है, इसलिए अब किसानों को इस खेती की जरूरत महसूस हो रही है. इसके अलावा यह खेती गाय आधारित होने के कारण उनकी प्राकृतिक खेती का महत्व भी समझ में आएगा.”
किसान गौतमभाई पटेल ने बताया कि, “मैं पिछले सात-आठ साल से प्राकृतिक खेती कर रहा हूं लेकिन पंचस्तरीय खेती से किसानों को बहुत लाभ हो सकता है. पांच फसलें ली हों और शायद मौसम या किसी अन्य परिस्थिति के कारण एक फसल असफल हो जाए तो उसका नुकसान नहीं होता और दूसरी फसल से मुआवजा मिल जाता है.”
बिना ड्राइवर के खेत में दौड़ता ट्रैक्टर! बिना हाथ लगाए सीधी बुवाई, इस तकनीक से सब हैरान!
पंचस्तरीय खेती क्यों महत्वपूर्ण है?
किसान मितेशभाई चौधरी ने बताया कि, “पंचस्तरीय खेती इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर कोई किसान खेती शुरू नहीं किया हो और नए सिरे से खेती शुरू करना चाहता हो तो भी इस खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. इस खेती को सिखाना और करना वर्तमान समय में जरूरी हो गया है और मैं भी जल्द ही इस खेती की शुरुआत अपने खेत में करूंगा.”
First Published :
February 04, 2025, 11:17 IST
इस जबरदस्त फॉर्मूले से 1 खेत में उगाएं 5 फसलें और 1 एकड़ से कमाएं 5 लाख