Last Updated:February 04, 2025, 11:19 IST
UP Police Constable PET 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी 2024 के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 का अ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- यूपी पुलिस कांस्टेबल PET 10 फरवरी 2025 से शुरू होगा.
- पुरुषों को 4.8 किमी दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी.
- हर अभ्यर्थी की दौड़ का समय RFID से रिकॉर्ड होगा.
नई दिल्ली (UP Police Constable PET 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी 10 फरवरी 2025 से विभिन्न सेंटर्स पर पीईटी यानी फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट देंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी 2024 में किसी भी तरह की हेराफेरी से बचने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर – 8867786192 पर संपर्क कर सकते हैं. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा में कुल 1.20 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 फरवरी 2025 को अपलोड किए जाएंगे.
UP Police Constable PET: यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी में क्या होगा?
हर दिन 12,000 से ज्यादा उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे. पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी. हर अभ्यर्थी की दौड़ का सटीक टाइम रिकॉर्ड करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी (RFID) का इस्तेमाल किया जाएगा. गड़बड़ियों पर नजर रखने के लिए ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पीएसी की 12 वाहिनियों को चुना गया है.
How to Download UP Police PET Admit Card: यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूपी पुलिस शारीरिक दक्षता प्रक्रिया मं दौड़ पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को लंबी छलांग (Long Jump) और गोला फेंक (Shot put) में भी शामिल होना होगा. जानिए यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स-
यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक
1- यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
2- होमपेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 पीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- अपनी डिटेल्स एंटर करके लॉगिन करें. फिर सबमिट पर क्लिक कर दें.
4- इतना करते ही यूपी पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.
5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए यूपी पुलिस एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
First Published :
February 04, 2025, 11:19 IST