सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां 24 घंटे और सातों दिन आपको कुछ न कुछ कंटेंट देखने को मिल ही जाता है। आप इंस्टाग्राम पर चले जाइए, फेसबुक चलाइए या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, हर जगह अलग-अलग वीडियो वायरल होते हुए नजर आ ही जाएंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको बताने की जरूरत ही नहीं। आपको यह सब पता ही होगा और साथ में यह भी पता होगा कि किस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। तमाम वीडियो के बीच में जुगाड़ वाले वीडियो भी वायरल होते हैं। आइए हम आपको अभी वायरल हो रहे जुगाड़ के वीडियो के बारे में बताते हैं जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रेन में खचाखच भीड़ है। उसमें लोग इतने ज्यादा हैं कि दरवाजे तक लोग आ रहे हैं और उनके गिरने का भी डर है। जितनी जगह ट्रेन में है, वो सब लोगों से भरी हुई है। अब ऐसे में कोई गिरे न, इसके लिए एक शख्स जुगाड़ लेकर आता है। वो दरवाजे पर एक गमछे को बांधता हुआ वीडियो में नजर आता है। वो दरवाजे पर गमछे को मजबूती से बांधता है ताकि कोई नीचे न गिर जाए। अब यह जुगाड़ कितना कारगर साबित होगा, वीडियो देखकर यह नहीं बताया जा सकता है मगर अनोखे जुगाड़ के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rahul_dev_ara नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इस लिए बिहारी गमछा लेक चलते हैं, कब कहां जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 85 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक बिहारी 100 पर भारी। दूसरे यूजर ने लिखा- बिहारी का ताकत। तीसरे यूजर ने लिखा- बिहारी गमछा हमेशा टॉप पर। चौथे यूजर ने लिखा- गजब जुगाड़ी का मतलब बिहारी। एक अन्य यूजर ने लिखा- जिया हो बिहार के लाला।
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ जाम का असली मजा यही उठा रहे हैं, बस की छत पर बैठकर जो किया उसे आप भी देखें
हाथी के आगे तो JCB भी कुछ नहीं है, वायरल Video देखकर आपके उड़ जाएंगे होश