Last Updated:January 19, 2025, 10:39 IST
London House Rent Viral Video: भारत के युवक ने लंदन में रहने के अपने अनुभव को शेयर किया. इंस्टाग्राम पर उसने एक वीडियो पोस्ट की. जिस घर में वो रह रहा है उसका किराया एक लाख रुपये महीना है. उसकी हालत से यह शख्स बहुत...और पढ़ें
नई दिल्ली. लंदन को दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक माना जाता है. यह रहना और अपना घर होना हर किसी की चाहत होती है. अक्सर यह देखा गया है कि यहां काम करने वाले प्रोफेशनल्स अक्सर छोटे-छोटे घरों में रूम का किराया आपस में शेयर कर रहते हैं. इसी बीच भारतीय शख्स आर्यन भट्टाचार्य ने एक इंस्टाग्राम वीडियो लोगों के साथ शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वो यहां एक लाख रुपये महीने के किराए वाले घर में रह रहे हैं. इसके बावजूद भी वो इस घर से खासे निराश हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जब घर का किराया ही एक करोड़ रुपये है तो जरूर यह घर काफी आलीशान होगा. ऐसा नहीं है.
दरअसल, आर्यन भट्टाचार्य इस बात से निराश हैं कि उन्हें जो घर में एक करोड़ के किराए पर रहने के लिए मिला है वह एक दम मुंबई के चॉल जैसा है. उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं बस इतना ही कहूंगा कि यह वह ग्लैमरस लंदन जीवन नहीं था जिसकी आप 1 लाख रुपये प्रति माह की उम्मीद करेंगे. उन्होंने इस फ्लैट के बारे में अपनी निराशा व्यक्त की. आर्यन ने लिखा, “चॉल का अनुभव भी कर लिया यूके में.” क्लिप में उन्होंने दर्शकों को अपने फ्लैट की एक झलक दिखाई. फ्लैट की छत से लगातार पानी टपक रहा था. शख्स का कहना है कि यह एक इनडोर झरना बन गया था. पानी की टपकती बूंदों को रोकने के लिए उन्होंने लीकेज के नीचे बर्तन रखे थे.
उन्होंने साथ ही इस बात पर भी दुख जताया कि रात में इस समस्या को ठीक करने के लिए कोई प्लम्बर तक उपलब्ध नहीं था. उनके वीडियो पर लिखे टेक्स्ट ने कहा, “यू.के. में एक लाख का किराया, चॉल का अहसास.” इस पोस्ट ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया, इसे हज़ारों बार देखा गया और कमेंट भी किया. कुछ यूजर्स ने आर्यन को सहायता के लिए स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करने का सुझाव दिया.
एक यूजर ने लिखा, “अगर घर मानक के अनुसार नहीं है, तो आपका मकान मालिक आपसे पैसे नहीं ले सकता. हालांकि, अन्य लोगों ने कड़ा रुख अपनाया. आपने यू.के. में जाने का फैसला किया, जबकि आप जानते थे कि यह कितना महंगा है. अगर आप इसके अनुकूल नहीं हो सकते, तो शायद घर लौटने का समय आ गया है.”
First Published :
January 19, 2025, 10:39 IST