एग्री जंक्शन शॉप
बस्ती: किसानों को खेती से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराने के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एग्री जंक्शन शॉप खोली जाएंगी. इन केंद्रों का उद्देश्य किसानों को वन स्टॉप शॉप के रूप में सभी कृषि संबंधित सुविधाएं प्रदान करना है. एग्री जंक्शन के माध्यम से न केवल किसानों को खेती में सहारा मिलेगा, बल्कि कृषि विषय में स्नातक और परास्नातक कर चुके बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
इन केंद्रों में उपलब्ध सुविधाएं
जिला कृषि अधिकारी डॉ. बी आर मौर्य ने लोकल 18 को बताया कि एग्री जंक्शन में किसानों को मृदा परीक्षण, उर्वरकों का उचित उपयोग, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक और जैविक कीटनाशक मिलेंगे साथ ही लघु कृषि यंत्र आदि किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां किसानों को कृषि से संबंधित एकदम सटीक जानकारी भी दी जाएगी, ताकि वे सही समय पर सही उत्पाद का उपयोग कर सकें. इन केंद्रों का संचालन केवल कृषि स्नातकों द्वारा किया जाएगा, जो इस क्षेत्र के जानकार होंगे.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
डॉ. मौर्य बताते हैं कि इन केंद्रों के लिए लाइसेंस मिलने में प्राथमिकता उन युवाओं को दी जाएगी, जो कृषि स्नातक या परास्नातक हैं. इस योजना से युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि वे किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करने और उन्हें सही सलाह देने में भी मदद करेंगे. वे आगे बताते हैं कि किराए पर दुकान खोलने पर ₹1000 प्रति माह किराया व दुकान खोलने के लिए ₹5 लाख तक का लोन मिलेगा, जिसमें ₹62,000 की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी.
जनपद में 32 युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण
एक्सपर्ट ने बताया कि जंक्शन शॉप प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को बीज, उर्वरक और पेस्टिसाइड बेचने का लाइसेंस दिया जाता है. इसके साथ ही, किसानों को इन उत्पादों का सही उपयोग करने के लिए सलाह और प्रशिक्षण भी दिया जाता है. इस वर्ष 32 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और अगले वित्तीय वर्ष में भी इसी तरह प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इस अवसर का लाभ मिल सके.
Tags: Agriculture, Basti news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 09:31 IST