गाय के छोटे बचे इस ठंड में हो रहे बीमार
Khandwa News: खंडवा में ठंड के बढ़ने से पशु बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है, और वे बीमार हो रहे हैं. इस मौसम में सर्दी ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 20, 2024, 14:02 IST
खंडवा. शहर में ठंड बढ़ने से गाय के बछड़े बीमार हो रहे हैं. अधिक ठंड की वजह से गायों के बच्चों को भी अब निमोनिया ओर सर्दी हो रही है, जिससे पशु पालक परेशान नजर आ रहे है. निमोनिया होने से सास लेने में भी दिक्कत आ रही है. आज हम जानेंगे पशु डॉक्टर से कि इस ठंड में कैसे इन बिमारियों से बचा जा सकता है. मौसम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. कोहरा और शीतलहर भी शुरू हो गई है. ऐसे में पशुओं का ख्याल रखना बहुत जरूरी है .
डॉक्टर ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव को बछड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उनकी जान पर भी बन आती है. टेंप्रेचर बरकरार रखने के लिए हर दिन थोड़ी मात्रा में गुड़ देने से भी राहत मिलती है. डॉ हेमंत शाह ने जानकारी देते हुए बताया की बछड़े के लिए साफ़, सूखा और गहरा बिस्तर उपलब्ध कराएं. गहरा बिस्तर इन्सुलेशन का काम करता है और बछड़े को गर्मी मिलती है.
मवेशियों की तुलना में ठंडे तापमान
साथ ही सुबह शाम जो ओस गिरती है उससे भी बचाना चाहिए , ठंडी हवा से बचाने के लिए गाय के बझडे को चादर या बोरी से ढंक देना चाहिए , पशुओं को दिन के समय धूप में छोड़ें, ताकि फ़र्श या ज़मीन सूख जाए और पशुओं को गर्मी मिले. दूध छुड़ाए गए बछड़े वयस्क मवेशियों की तुलना में ठंडे तापमान के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं. तीन सप्ताह की अवधि बछड़े के जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जाती है, क्योंकि इस समय तक उसे अधिक मात्रा में भोजन लेना शुरू कर देना चाहिए तथा रुमेन कार्य करना शुरू कर देता है, जिससे शरीर में अधिक गर्मी पैदा होती है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:02 IST