एमपी के बुरहानपुर में इस सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों में छिपी कला का जादू, देखिए उनकी अद्भुत पेंटिंग
पेंटिंग करते विद्यार्थी
Burhanpur News: एमपी के बुरहानपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने कला में अपनी शानदार दक्षता साबित की है. य ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 20, 2024, 11:48 IST
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में बच्चे हो या बुजुर्ग सभी में कलाकारी देखने को मिलती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा की सरकारी स्कूल के भी 35 विद्यार्थी कलाकार बन गए हैं. दरअसल, उनकी स्कूल में रंगमंच का कार्यक्रम हुआ था. यहां पर आर्टिस्ट लोग आए थे, जिन्होंने इन विद्यार्थियों को पेंटिंग करना सिखा दिया. अब यह बच्चे इतने बड़े कलाकार बन गए हैं कि मिनटों में बड़ी से बड़ी पेंटिंग बनाकर दे रहे हैं, जिससे उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. कलेक्टर भव्या मित्तल से लेकर तो जिला शिक्षा अधिकारी भी उनकी इन पेंटिंग की तारीफ कर चुके हैं. अब उन्हें सरकारी भवनों पर पेंटिंग बनाने का काम भी दे दिया है.
कलाकार विद्यार्थियों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को कलाकार विद्यार्थियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम बिरोदा की सरकारी स्कूल के विद्यार्थी है. कक्षा छठवीं से लेकर तो आठवीं तक पढ़ाई करते हैं, यहां पर हमने यह कलाकारी हमारे स्कूल में आयोजित रंगमंच के कार्यक्रम में आए आर्टिस्ट से सीखी है. अब हम सरकारी भवनों की दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग बना रहे हैं. कलेक्टर भव्या मित्तल से लेकर तो जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी भी हमारी इस कलाकारी की तारीफ कर चुके हैं. उनके द्वारा अब हमें भवनों को आकर्षित बनाने के लिए पेंटिंग का काम दिया गया है. हम स्कूल की पढ़ाई के साथ इन दोनों को पेंटिंग करने का काम कर रहे हैं. हमारे द्वारा इस बार विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली पेंटिंग मनाई जा रही है.
आर्टिस्टों ने सिखाई थी निशुल्क पेंटिंग
विद्यार्थियों का कहना है कि हम यह कलाकारी हमारे स्कूल में आए आर्टिस्ट से सीखी है. उन्होंने हमको निशुल्क यह कलाकारी सिखाई है. हम कहीं पर यह कलाकारी सीखने के लिए नहीं गए हैं. उन्होंने हमको मात्र तीन दिन में यह कलाकारी सिखा दी. जिसको लेकर अब हम बड़ी-बड़ी पेंटिंग में बना रहे हैं. 6 महीने से हमारे द्वारा पेंटिंग बनाई जा रही है. अभी तक हम तीन से अधिक भवनों पर पेंटिंग बना चुके हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:48 IST