नई दिल्ली. जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने चीन में अपने प्रतिष्ठित चार रिंग्स वाले लोगो को बदल दिया है. इस कदम ने न केवल ग्राहकों को चौंका दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. ऑडी का यह लोगो 1930 के दशक से लक्जरी और प्रीमियम क्वालिटी का प्रतीक रहा है. लेकिन अब इसे चीन में प्रदर्शित किए गए नए ई-कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्पोर्टबैक से हटा दिया गया है.
शंघाई में प्रदर्शित इस नई कार में चार रिंग्स की जगह ‘AUDI’ अक्षरों को प्रमुखता से दिखाया गया है. यह बदलाव विशेष रूप से चीन के युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया है.
नया लोगो क्यों बदला गया?
ऑडी का नया लोगो SAIC मोटर्स के साथ मिलकर बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहनों के को-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यह कदम चीन के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन बाजार में ऑडी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयास का संकेत है.
हाल के वर्षों में चीन का ऑटोमोबाइल बाजार, जो दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. यहां लोकल ब्रांड और विदेशी वाहन निर्माता ऑडी जैसे बड़े ब्रांड को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. इसी कारण ऑडी और एसएआईसी ने चीन में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यह बदलाव किया है.
क्या था चार रिंग्स वाले लोगो का मतलब?
ऑडी का चार रिंग्स वाला लोगो न केवल एक डिजाइन था, बल्कि इसमें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व छिपा था. 1932 में जर्मनी की चार प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों का विलय हुआ, जिससे “Auto Union AG” का गठन हुआ. ये चार कंपनियां Audi, DKW, Horch और Wanderer थीं. प्रत्येक रिंग इन चार कंपनियों का प्रतीक है. यह विलय उस समय के आर्थिक संकट से निपटने और जर्मनी की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के लिए किया गया था.
लोगो का महत्व
चार रिंग्स समानता, एकता और साझेदारी का प्रतीक हैं.
यह चार कंपनियों के एक बड़े समूह में बदलने की कहानी बताता है.
यह ऑडी की लग्जरी, इनोवेशन और गुणवत्ता की परंपरा को दर्शाता है.
आज ऑडी का लोगो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल लोगो में से एक है और इसे लग्जरी और इनोवेशन का प्रतीक माना जाता है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
ऑडी के इस नए लोगो ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. कुछ इसे ब्रांड के आधुनिक बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ को यह पुराने लोगो से भावनात्मक जुड़ाव की कमी के रूप में लग रहा है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 07:46 IST