कोटाः राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फाइनेंस कंपनी में अचानक दो वर्दीधारी घुस गए. लड़के से कहा कि ड्रग्स तस्करी के मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. वह मिन्नत करता रहा, लेकिन दोनों उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए. इसके बाद एक ब्रिज पर ले जाकर लड़के को उतार दिया. फाइनेंस कंपनी से 36 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मजह 10 मिनिट के भीतर लाखों रुपए की लूट का अंजाम दिया.
यह घटना कोटा शहर के टीचर्स कॉलोनी में सोमवार की है. यहां एक फाइनेंस कंपनी से 36 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है. पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारी को बंधक बनाकर अगवा कर लिया और 36 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Sambhal Violence Live Update: ‘तुर्क महान या पठान बड़ा’… दो नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है संभल हिंसा?
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देकर पीड़ित को हैंगिंग ब्रिज के पास सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए. बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे. जिनमें से दो बदमाश पुलिस की वर्दी में थे. बदमाशों ने कहा कि ड्रग्स के व्यापार के मामले में ये पुलिस कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद ऑफिस में काम करने वाले लड़के को अपने साथ ले गए. उसे हैंगिंग ब्रिज लाकर छोड़ दिया और खुद आगे निकल गए.
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मात्र 10 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई है. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी कैद हुए हैं. हालांकि अब तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही वारदात में उपयोग की गई कार के नंबर की भी जांच की जा रही है.
Tags: Kota news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:02 IST