Last Updated:January 18, 2025, 15:17 IST
Hyderabad: हैदराबाद की एक कंपनी ने खास पालतू जानवरों के लिए घर बनाने का काम शुरू किया है. ये अपने आप में पहली कंपनी है तो पेट्स के लिए विला, पॉड्स और तरह-तरह के फर्नीचर बनाएगी.
हैदराबाद: अगर आप पालतू पशुओं को पालने के शौकीन हैं तो हैदराबाद के नए स्टार्टअप एसवीएजी पेट होम ने बार्कीटेक्चर के रुप में एक अनोखा कदम उठाया है. ये स्टार्टअप पालतू पशुओं के लिए घर बनाने का काम करेगा. जिस तरह से इंसान अपने आलीशान बंगला या वेला में रहते हैं उसी तर्ज पर ये कम्पनी पालतू पशुओं के लिए घर बना रही है. कस्टमर अपनी च्वॉइस और बजट के हिसाब से अलग-अलग तरह के घर बनवा सकते हैं.
इस क्षेत्र में ये देश की पहली को कंपनी
एफटीसीसीआई में आयोजित सम्मेलन में कंपनी के विशाल बोथरा और उनके सहयोगियों ने बताया कि देश भर में पालतू पशुओं को सुरक्षित घर उपलब्ध कराने के लिए एसवीएजी पेट होम कंपनी की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया की ये अपने तरह का पहला प्रयास है जो पालतू पशुओं के लिए विला, पॉडस और डिजाइनर फर्नीचर बनाने का काम करेगा. ये केवल पालतू पशुओं के लिए ही नहीं बल्की शहर में आवारा पशुओं के लिए घर बनाने का काम भी करेंगे. गांव और बस्ती में इस तरह के घर बनाएंगे.
कंपनी का उद्देश्य क्या है
उन्होंने आगे बताया कि पालतू पशुओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उत्पाद को आकार देना है. एक तरह से ये पालतू पशुओं के लिए भावनात्मक समर्थन है. उनके लिए भी एक अच्छा सा घर बनाया जा सकेगा. अभी तक इस कम्पनी में 1.8 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. पालतू पशुओं के सामान का बाजार बहुत बड़ा है.
ऐसे में कम्पनी का उद्देश है पशुओं के लिए अच्छा और सस्ता घर और फर्नीचर तैयार करना. कम्पनी की संस्थापक बार्केकी फाउंडेशन ने बताता कि इसके अंतर्गत शहर के मुख्य इलाको में पालतू पशुओं के लिए बॉउल बनाए जाएंगे, जहां कुत्ते आसानी से खाना-पानी हासिल कर सकते हैं. पालतू जानवर रखने वाले लोग शौक से उनके लिए सभी इंतजाम करते हैं. इसी क्रम में वे अपने जानवरों के लिए घर भी जरूर बनवाएंगे.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
January 18, 2025, 15:17 IST
ओह तेरी! अब पेट्स के लिए बनेंगे डिजाइन घर, विला और फर्नीचर, ये कंपनी बनाएगी सब