और बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम? इस साल 11 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद

4 days ago 2

नई दिल्ली. देश में प्रॉपर्टीज की मजबूत मांग के बीच कैलेंडर वर्ष 2024 में भारतीय रियल एस्टेट में इक्विटी निवेश 49 प्रतिशत बढ़कर 11 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. 2023 में यह 7.4 अरब डॉलर रहा था. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई ने बुधवार को वार्षिक सीआईआई रियल्टी 2024 सम्मेलन में ‘लीडिंग द चार्ज: क्राफ्टिंग द स्काइलाइन्स ऑफ टुमॉरो’ शीर्षक से एक संयुक्त रिपोर्ट जारी की. जनवरी-सितंबर के बीच इक्विटी पूंजी प्रवाह सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8.9 अरब डॉलर रहा है. रिपोर्ट कहती है, ‘‘ रियल एस्टेट क्षेत्र में 2024 में कुल इक्विटी निवेश पहली बार 10 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है.’’

ये भी पढ़ें- अमेरिका-यूरोप ने ‘कर्ज लेकर पीया घी’, पूरी दुनिया को ले डूबेंगे ये देश, बड़े इकॉनमिस्ट ने दी चेतावनी

10-11 अरब डॉलर के बीच रहेगा निवेश

निर्मित कार्यालय परिसंपत्तियों में निवेश प्रवाह में सुधार तथा आवासीय क्षेत्र में भूमि के लिए मजबूत अधिग्रहण योजनाओं के साथ 2024 में समग्र इक्विटी निवेश 10-11 अरब डॉलर के बीच रहेगा. सीबीआरई के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशुमान मैगजीन ने कहा, ‘‘ वर्ष 2024 में इक्विटी निवेश 10-11 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है, जो अबतक का सबसे ऊंचा स्तर होगा. यह भारत में बढ़ते रियल एस्टेट बाजार में निवेशकों की निरंतर रुचि को रेखांकित करता है.’’

पिछली कुछ तिमाहियों से दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की अच्‍छी डिमांड देखी जा रही है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट बाजार ने सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान 6 फीसदी की वृद्धि हासिल की है. इस अवधि में कुल 8,128 प्रॉपर्टी का पंजीकरण हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के 7,693 इकाइयों से अधिक है. ग्रेटर नोएडा में घरों की मांग नोएडा के मुकाबले ज्‍यादा रही. मकानों के कुल पंजीकरण में ग्रेटर नोएडा का हिस्‍सा 62% हिस्सा रहा.

सलाहकार फर्म स्क्वायर यार्ड्स के आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में मकानों के पंजीकरण में 15% की वृद्धि हुई है. यहां जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,127 इकाइयों का पंजीकरण हुआ. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,720 इकाइयां था. दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा में पंजीकरण संख्या पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के 4,973 से बढ़कर 5,001 पर पहुंच गई.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Business news, Indian existent property sector, Property investment

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 17:08 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article