अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में इन दिनों सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. अल्मोड़ा के स्थानीय कलाकार और SSJ कैंपस के बीएफए के छात्र दीवारों पर उत्तराखंड की लोककला ऐपण को और भी खूबसूरती के साथ बना रहे हैं. वे लोग ऐपण के अलावा कुमाऊंनी बाखली, कुमाऊं की संस्कृति से जुड़ी चीजें और छोलिया नृत्य की वॉल पेंटिंग कर रहे हैं. वे लोग सुबह से लेकर देर शाम तक इस काम को कर रहे हैं. इस काम को अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है. पंत पार्क में वॉल पेंटिंग से अल्मोड़ा की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.
अल्मोड़ा निवासी कलाकार जीत उपाध्याय ने लोकल 18 से कहा कि रीप की तरफ से उन्हें यह प्रोजेक्ट मिला हुआ है. चित्रकारी के जरिए कुमाऊंनी संस्कृति की कला को दिखाने का काम किया जा रहा है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर कुमाऊंनी बाखली और कुमाऊं की संस्कृति से जुड़ी अन्य चीजों को पेंटिंग के माध्यम से दिखाने की एक छोटी सी कोशिश कर रहे हैं. उत्तराखंड की लोककला ऐपण भी बनाई जा रही है. इसके अलावा और चित्र भी बनाए जाने हैं, जिसमें छोलिया नृत्य की झलक भी दीवारों पर नजर आएगी.
पहली बार मिला वॉल पेंटिंग का मौका
छात्र पीयूष पांडे ने कहा कि वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बीएफए के छात्र हैं. उन्हें पहली बार वॉल पेंटिंग करने का मौका मिला है और इससे वह बहुत कुछ सीख रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वह रोजगार के गुर भी सीख रहे हैं. उनके द्वारा कुमाऊंनी संस्कृति और धरोहरों को दीवारों पर बनाने का काम किया जा रहा है, जिनको वहां से गुजरने वाले लोग रुककर देख रहे हैं. गोकुल सिंह बानी ने कहा कि वॉल पेंटिंग बनाते हुए उन्हें करीब 13 दिन हो चुके हैं. पेंटिंग के जरिए कुमाऊंनी संस्कृति और उनकी धरोहरों को दिखाने का काम किया जा रहा है, जैसे कुमाऊंनी बाखली आज लगभग खत्म होती जा रही है. वे लोग पेंटिंग के जरिए इन सभी को दीवारों पर दर्शा रहे हैं. उनका उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी इन सभी चीजों को देखें और उनके बारे में जाने. साथ ही अल्मोड़ा आने वाले सैलानी भी इनके बारे में जान सकें.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 16:41 IST