Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 12:10 IST
Aurangabad Sweet Potato Farming: औरंगाबाद के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं. रिश्यप गांव के किसान मनोज कुशवाहा पिछले 8 वर्षो से शकरकंद की खेती करते आ रहे हैं. किसान के मुताबिक बलुई और दोमट मिट्टी इ...और पढ़ें
शकरकंद की खेती
औरंगाबाद. बिहार में खेती का ट्रेंड लगातार बदल रहा है. यहां के किसान अधिक मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग तरह के फसलों की खेती कर रहे हैं. औरंगाबाद के किसान भी अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए नगदी फसलों की खेती कर रहे हैं. कुटुंबा प्रखंड स्थित रिश्यप गांव में दर्जनों किसान सब्ज़ी को खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं इसकी खेती कर व्यवसाय भी कर रहे हैं. ऐसे में रिश्यप गांव के किसान मनोज कुशवाहा ने 3 बीघा में शकरकंद की खेतीकी है. इस फसल की खेती में किसान को कम लागत में अधिक मुनाफा हो रहा है.
8 वर्षों से कर रहे हैं शकरकंद की खेती
किसान मनोज कुशवाहा ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से शकरकंद की खेती करते आ रहे हैं. इसकी खेती में कम लागत है और दोगुना से अधिक का मुनाफा होता है. बता दें कि शकरकंद की खेती के लिए बलुई और दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है. औरंगाबाद के कुटुंबा और ओबरा प्रखंड की मिट्ठी बलुई हैं. वहीं शकरकंद उपज में क़रीब 110/120 दिनों का समय लगता है. किसान ने बताया कि इसकी खेती जिले में कम होती हैं। ऐसे में इसकी खेती में कई तरह के परहेज भी करने पड़ते हैं.
शकरकंद को रोग से बचाना है बेहद जरूरी
शकरकंद की खेती में कई तरह की बीमारियां होती है, जिसमें अगेता झुलस रोग, धापड़ी रोग सहित अन्य रोग शामिल है. रोग से बचाव के लिए किसान को कई तरह के उपाय भी करने चाहिए. सबसे पहले खेत की जुताई कर उसे खरपरतवार रहित बनाना चाहिए. उसके बाद उसमें पर्याप्त मात्रा में पौधे में पानी देना चाहिए. बता दें किसान को शकरकंद के पौधे में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटास जैसे खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. किसान के मुताबिक़ शकरकंद की खेती से सालाना 3 लाख रुपए से अधिक का मुनाफा होता है. शकरकंद का पौधा लगभग 120 दिनों में तैयार होता है. वहीं बाज़ार में इस मौसम इसकी सबसे अधिक डिमांड भी होती है. किसान अपनी फसल को औरंगाबाद के लोकल मंडी के अलावा झारखंड के हरिहरगंज मार्केट में भी बिक्री करते हैं.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 12:09 IST
औरंगाबाद के किसान ने की है शकरकंद की खेती, सीजन में हो रही लाखों की कमाई