नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का बड़ा योगदान रहा है. कपूर परिवार वो नाम है, जिसकी 4 पीढ़ियां इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं. पृथ्वीराज कपूर ने साल 1920 में फिल्मी दुनिया में कदम रखकर शुरुआत की थी, तब से आज तक इस खानदान से जुड़े लोग एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रहे हैं. लेकिन इसी खानदान के एक बेटे को फिल्मों में काम करने के बाद भी पहचान नहीं मिली.
वो गुमनाम सितारा कोई और नहीं बल्कि पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई रवींद्र कपूर हैं, जिन्होंने अपने भाई की राह पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 50 से 60 के दशक में उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया. लेकिन वह कभी लीड रोल नहीं निभा सके. नामी घराने से आने के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली. वह हमेशा साइड रोल में ही नजर आते थे.
इन फिल्मों में निभाए अलग-अलग किरदार
50-60 के दशक में रवींद्र कपूर ने ‘चंबे दी काली’, ‘ठोकर’, ‘यादों की बारात’, ‘कारवां’ और ‘आया सावन झूम के’जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन लीड रोल के लिए तरसते रह गए. इंडस्ट्री को 50 साल देने के बावजूद रवींद्र कपूर को वो पहचान और वो मुकाम नहीं मिला था, जो उनके परिवार के बाकी लोगों को मिला. उन्हें कपूर खानदान का सबसे असफल सदस्य कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा.
कपूर खानदान के इन स्टार्स जैसा नहीं मिला मुकाम
कपूर खानदान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े स्टार्स दिए हैं. इनमें राज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. सभी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी धाक जमाई. लेकिन कपूर परिवार का ये सदस्य के बारे में बताया गया है जिन्हें बाकी लोगों की तरह उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर साइड कैरेक्टर और एक्स्ट्रा वाले रोल निभाए.
जितेंद्र संग दे चुके शोले को टक्कर देने वाली फिल्म
रवींद्र कपूर की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म रही ‘कारवां’. इस फिल्म ने शोले को भी टक्कर दे दी थी. फिल्म में जितेंद्र और शर्मिला टैगोर नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. चीज में जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो इसके शोले से भी ज्यादा टिकट बिके थे. फिल्म में एक्टर ने जितेंद्र के साथ उनके दोस्त की भूमिका निभाई थी, जो उनके साथ उनके ट्रक में ही सफर करता है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Raj kapoor
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:21 IST