Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 17:36 IST
शिवपुरी जिले के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में एक मजदूर ने शराब के दाम घटाने की अनोखी मांग की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
शिवपुरी. जिले के कोलारस में केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में एक अनोखा मामला सामने आया. एक मजदूर नन्हे यादव ने बाकायदा टोकन लेकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया. आवेदन में लिखा था, “महाराज, हम मजदूर हैं और रात में अपनी थकान मिटाने के लिए शराब पीते हैं. कृपया शराब के दाम घटा दीजिए.”
मजदूर ने अपने आवेदन में यह भी लिखा कि संबंधित विभाग को निर्देशित करें कि कम से कम कोलारस में शराब की कीमतों में कमी की जाए. यह अनोखी मांग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि टोकन नंबर अधिक होने के कारण वह स्वयं सिंधिया के सामने आवेदन देने नहीं पहुंच सका, लेकिन उसका आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. नन्हे यादव का कहना है कि यह मांग अनुचित नहीं है. कई मजदूर भी यही मांग कर रहे हैं, लेकिन वे डर के कारण सामने आने से बच रहे हैं.
Location :
Shivpuri,Shivpuri,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 17:36 IST
कम कमाता हूं, लेकिन शराब.., मजदूर ने मंत्री सिंधिया से कही बात, हो गई वायरल