Last Updated:January 24, 2025, 08:51 IST
कहते हैं सब अपनी किस्मत का खाते हैं पर पड़ोसी देश में एक शख्स को उसकी किस्मत से मिला खज़ाना ही बांटने को कह दिया गया. 7 करोड़ की रकम जीतने वाले कर्मचारी को कंपनी ने कुछ ऐसा कहा कि मामला थाने तक पहुंच गया.
यूं तो माना जाता है कि दुनिया में जो भी आया है, वो अपनी किस्मत लेकर आया है. हमारे लिए चीज़ें नियत हैं और हमें सब कुछ उसी हिसाब से मिलता है. यही वजह है कि कई बार ऐसा भी होता है कि बिना मेहनत के ही हमें बहुत कुछ मिल जाता है. पड़ोसी देश चीन में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. हालांकि उसके बाद जो हुआ, वो उसकी अच्छी किस्मत का बुरा साइड इफेक्ट था.
कहते हैं सब अपनी किस्मत का खाते हैं पर पड़ोसी देश में एक शख्स को उसकी किस्मत से मिला खज़ाना ही बांटने को कह दिया गया. 7 करोड़ की रकम जीतने वाले कर्मचारी को कंपनी ने कुछ ऐसा कहा कि मामला थाने तक पहुंच गया. कहां वो लॉटरी की रकम देखने के बाद सपने सजा रहा था कि वो इससे क्या-क्या करेगा और कहां कंपनी ने उसे ये पैसे वापस करने के लिए बोल दिया.
बिना पैसे खर्च किए ही लगी लॉटरी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ज़ेजियांग प्रांत में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक गेम आयोजित कराया. ये मामला मार्च, 2019 का है, जब कंपनी की सालाना पार्टी में कर्मचारियों को 500 से ज्यादा लॉटरी के टिकट बांटे गए. ज्यादातर टिकट ऐसे थे, जिस पर कोई इनाम नहीं निकला लेकिन एक कर्मचारी के टिकट पर जैकपॉट लग गया और उसे कुल 6 मिलियन युआन यानि भारतीय मुद्रा में 7,08,70,550 रुपये का इनाम मिला. कर्मचारियों ने खुशी में सोशल मीडिया पर ये टिकट और घटना शेयर की और बताया कि उनकी कंपनी में लॉटरी टिकट दिए गए थे, जिस पर इनाम निकला है.
साथियों के साथ बांटो ‘किस्मत’
चीज़ें तब बदल गईं जब कंपनी को इस जीत के बारे में पता चला. उनकी ओर से जीतने वाले कर्मचारी से कहा गया कि वो अपना टिकट वापस करे, ताकि जैकपॉट की रकम को पार्टी में मौजूद सभी लोगों में बांटा जा सके. कर्मचारी ने अपनी किस्मत से मिले पैसे को जब देने से इनकार कर दिया, तो मामला स्थानीय थाने तक पहुंच गया. हालांकि पुलिस ने भी उन्हें ये कानूनी तरीके से सुलझाने की सलाह दी. इसी बीच कंपनी के किसी शख्स ने बताया कि दरअसल लॉटरी का ड्रॉ टिकट बांटने से दो दिन पहले ही निकल चुका था और कर्मचारियों को वो टिकट दी जानी थी, जो विनिंग नहीं थी. गलती से विनिंग टिकट कर्मचारी को मिल गया था. हालांकि ये साफ नहीं है कि इस मामले को कोर्ट तक ले जाया गया या नहीं पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे गलत तरीका कहा. वकीलों के मुताबिक जब कंपनी कर्मचारी को टिकट दे चुकी थी, तो उसके अधिकार भी इसी के साथ कर्मचारी को ट्रांसफर हो गए थे
First Published :
January 24, 2025, 08:51 IST
कर्मचारी ने लॉटरी में जीते 7 करोड़, मना ही रहा था जश्न, कंपनी ने ठोका दावा!