Last Updated:February 08, 2025, 13:36 IST
Delhi Chunav Result live: दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी क्यों हारी? कांग्रेस सांसद उदित राज ने इसकी अलग ही वजह बताई है. साथ ही कांग्रेस को नसीहत भी दे डाली.
![कांग्रेस का वोट ...राहुल की पार्टी के नेता ने समझाई AAP के हार की क्रोनोलॉजी कांग्रेस का वोट ...राहुल की पार्टी के नेता ने समझाई AAP के हार की क्रोनोलॉजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/arvind-kejriwal-rahul-gandhi-2025-02-811644980001d96791f2fb4224568782.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के लिए यह मुश्किल चुनाव रहा.
‘कांग्रेस का जो वोट आम आदमी पार्टी में गया था वो कांग्रेसी सोच का था लेकिन वो बीजेपी में जाता दिख रहा है.’ कांग्रेस के ही दिग्गज नेता दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे की क्रोनोलॉजी समझाई है. ये भी बताया कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की हार क्यों हुई?
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने कहा, दिल्ली विधानसभा के नतीजों के रुझानों से लगता है बीजेपी को लाभ मिल रहा है. कांग्रेस का जो वोट आम आदमी पार्टी में गया था वो कांग्रेसी सोच का था लेकिन वो बीजेपी में जाता दिख रहा है. इस बात को जननायक राहुल गांधी समझ गए थे और अपने चुनावी भाषण के माध्यम में लौटाने का प्रयास किया. नेता संदेश दे सकता है जो किया.
कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया
उदित राज ने कहा, दिल्ली कांग्रेस तीसरा नैरेटिव, जो सामाजिक न्याय था, उस पर कोई काम नहीं किया. इस तरह बीजेपी और आप के बीच कांग्रेस लटकती दिखी. यह स्वर्णिम अवसर था पार्टी का खोया वोट वापस लाया जा सकता था. शीर्ष नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के बीच के अंतर्द्वंद्व का फासले का नतीजा सामने आ रहा है.
हराकर बदला ले लिया
उदित राज ने एक्स पर लिखा, दलित-पिछड़ों ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधान सभा में हराकर बदला ले लिया. 2006 में उच्च शिक्षा में पिछड़ों को जब कांग्रेस ने आरक्षण दिया तो अरविंद केजरीवाल ने इक्वलिटी फोरम से विरोध किया. ग्रंथि और पुजारी को ₹18000 प्रति माह देने की घोषणा की लेकिन बौद्ध, वाल्मीकि और रविदास के पुजारियों को नही दिया और न ही इन्हें सीएम तीर्थ यात्रा का लाभ मिला. 11 राज्यसभा में से एक भी दलित- मुस्लिम- पिछड़ा नहीं बनाया. डॉ अंबेडकर का चित्र लगाकर वोट लिया परंतु विचार से नफरती बने रहे. कांग्रेस को लड़ाई में न देखते दलित- पिछड़ों ने बीजेपी को वोट दे दिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 13:36 IST