Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 12:40 IST
Indore News: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की महारैली से पहले जमकर सियासत हो रही है. पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस पर 52 लाख रुपये न चुकाने का आरोप लगाया है.
हाइलाइट्स
- पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार का बड़ा बयान
- कांग्रेस की महू रैली से पहले दिया धरना
- बोले- राहुल गांधी की सभा में खर्च किए पैसे वापस नहीं मिले
तुषार कंछल
इंदौर. महू में कांग्रेस की महारैली से 2 दिन पहले पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने ड्रीमलैंड चौराहे पर धरना दिया. कांग्रेस से भाजपा में आ चुके दरबार ने कहा कि राहुल गांधी की महू यात्रा के दौरान 3 सभाएं हुई थीं. इनमें 52 लाख रुपये खर्च हुआ था, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने अब तक राशि नहीं दी. उन्होंने कहा कि सभाओं में खर्च हुई राशि को चुकाने के लिए मुझे अपनी जमीन तक बेचना पड़ी. भाजपा नेता ने बताया कि साल 2016, 2018 और 2022 में महू विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राहुल गांधी की सभा आयोजित की गई थी. उनमें 52 लाख खर्च आया था.
अंतर सिंह दरबार ने बताया कब कितना खर्च हुआ
2 जून 2016 में 4 लाख 3 हजार रुपये
30 अक्टूबर 2018 में 22 लाख 46340 रुपये
26 नवंबर 2022 में 25 लाख 73905 रुपये
27 को इंदौर में राजनीतिक अखाड़ा
इंदौर में 27 जनवरी को कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां बड़े आयोजन की तैयारी में हैं. एक तरफ कांग्रेस महू से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम से जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली और यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसी दिन इंदौर-उज्जैन संभाग के मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के हितग्राहियों का सम्मेलन करेंगे. कांग्रेस ने सभा में 2 लाख लोगों के आने का दावा किया है. वहीं सीएम के कार्यक्रम में एक लाख हितग्राही शामिल होंगे.
कांग्रेस की रैली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे. सभा महू के वेटरनरी कॉलेज में सोमवार दोपहर 12 बजे से होगी. वहीं सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सभा गांधी नगर चौराहा स्थित खाली मैदान में सुबह 11 बजे से होगी. दोनों पार्टियों का कार्यक्रम भी लगभग एक समय तय हुआ है.
वेब कास्ट से होगा सीधा प्रसारण
मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चला है. सीएम इसका समापन 27 जनवरी को करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट से होगा. संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी इंदौर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को जिला और ब्लॉक लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. इसे लेकर इंदौर के AICTSL में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बड़ी बैठक भी हुई.
Location :
Indore,Indore,Madhya Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 12:40 IST