"दो महीने में होगी शानदार कमाई, मशरूम खेती से पैसे कमाएं।"
गाजीपुर: यूपी में गाजीपुर के कृषि विशेषज्ञ डॉ. ओमकार सिंह ने युवाओं के लिए एक नया अवसर पेश किया है, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. उनका कहना है कि मशरूम की खेती करना बहुत आसान है. इसके लिए सिर्फ एक छोटा सा रूम चाहिए, जो अंधेरा हो और ठंडा भी हो. मशरूम की खेती में बड़ी जमीन की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे यह छोटे किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.
3 महीने में होगी बंपर कमाई
डॉक्टर सिंह ने बताया कि शुरुआत में इसकी खेती में 15000 से भी 20000 का खर्च लगता है, जहां 3 माह में ही 40000 से 50000 रुपए की कमाई आसानी से हो जाएगी. मशरूम की खेती में सिर्फ दो महीने में अच्छी कमाई हो सकती है.
इस मशरूम की खेती करें युवा
डॉ. ओंकार सिंह ने बताया कि अगर आप ढींगरी मशरूम उगाते हैं, तो 1 कुंतल धान का कंपोस्ट से 30-40 किलो मशरूम तक का उत्पादन हो सकता है. एक कुंतल कंपोस्ट में 15-20 किलो मशरूम भी उगाया जा सकता है. यह खेती पूरी तरह से सरल है और युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का बेहतरीन तरीका हो सकती है.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर
मशरूम की खेती ना केवल बेरोजगारों के लिए एक अच्छा विकल्प है, बल्कि यह एक नया स्टार्टअप शुरू करने का भी बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. डॉ. ओमकार सिंह का कहना है कि अगर युवा इस क्षेत्र में कदम रखते हैं, तो उन्हें केवल मशरूम उगाने से ही नहीं, बल्कि मशरूम से बिस्किट, समोसा, कटलेस जैसे उत्पाद भी बनाने का मौका मिलेगा. यह एक बेहतरीन व्यापारिक अवसर बन सकता है.
Tags: Agriculture, Ghazipur news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 07:28 IST