Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 11:15 IST
Cabbage Cultivation: फर्रुखाबाद का किसान सुनील कुमार पत्ते गोभी की खेती कर बंपर मुनाफा कमा रहा है. यह खेती किसानों के लिए एटीएम की तरह है. 70 से 75 दिनों में तैयार होती है. उसके बाद किसानों को हर महीने मोटा मुन...और पढ़ें
पत्ता गोभी की पैकिंग करते किसान
सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: आपको कुछ अलग करना है, तो लीक से हटकर कुछ काम जरुर करना होगा. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक किसान ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है. किसान ने पत्ता गोभी की खेती शुरू की, जिससे वह वह लाखों की कमाई कर रहा है. पत्ता गोभी ऐसी सब्जी है, जिसे लगभग हर कोई खाने में पसंद करते हैं. इससे कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए जाते हैं. ठंड के दिनों में सभी जगह पत्ता गोभी मिल जाती है, लेकिन गर्मी और बरसात में बड़ी ही मुश्किल से तैयार हो पाती है. लेकिन जो किसान अगैती खेती करते हैं, वह अच्छा लाभ भी कमाते हैं ऐसा ही उदाहरण यहां के किसान ने प्रस्तुत किया है.
जानिए क्या है खेती का तरीका
Local18 से बातचीत में किसान किसान सुनील कुमार ने बताया कि वह गोभी की खेती पिछले 15 वर्ष से कर रहे हैं. सबसे पहले खेत में नर्सरी तैयार करते हैं. नर्सरी तैयार हो जाने के बाद खेत में समतलीकरण करके इसकी रोपाई लाइनों से करते हैं, जहां पर एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच में दूरी 24 बाई 24 सेंटीमीटर की दूरी रखी जाती है. जब खेत में पौधे की रोपाई हो जाती है और पर्याप्त नमी बनाए रखने के लिए उसमें पानी दिया जाता है. नमी कम होने पर पौधे झुलस जाते हैं. ऐसे में पत्ता गोभी के पौधों को पर्याप्त नमी में रखा जाता है. इसमें अधिक सिंचाई नहीं की जाती है, बल्कि यह फसल कम पानी में आसानी तैयार हो जाती है.
एक एकड़ में कितनी आती हैं लागत और कितना होता है मुनाफा
1 एकड़ में क्षेत्रफल के पत्ता गोभी की खेती में करीब 15 से 20 बीस हजार रुपए की लागत आ जाती है. वहीं मुनाफे की बात करें तो करीब डेढ़ से दो लाख रुपए मुनाफा हो जाता है. गोभी की फसल तैयार करने में 75 से 80 दिन लग जाते हैं.
अगैती फसल करने से इस समय बाजार में इसकी डिमांड अच्छी आ रही है. पत्ता गोभी की फसल हाथों हाथ बिक जाती है. इस समय पर फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में लगभग 30 रुपए किलो पत्ता गोभी की फसल बिक रही है. ऐसे समय में यहां के किसानों को हर महीने 50 से 60 हजार रुपए की बचत हो रही है.
Location :
Farrukhabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 11:13 IST
किसानों के लिए ATM है यह खेती! लाखों में होती है कमाई, बना देती है मालामाल