Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 17:23 IST
Patna News: पीएमसीएच (PMCH) टीओपी प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि डॉ अजय कुमार हथुआ वार्ड में जब सीढ़ियों से उतर रहे थे. तभी मैंने कहा डॉक्टर साहब चलिए आपकी तलाश थी. उतने में डॉक्टर साहब हक्का बक्का रह गए.
पटना. बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक कमरे से जले हुए नोट और नीट के एडमिट कार्ड मिलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पुलिस ने इस मामले में 16 दिनों फरार चल रहे पीएमसीएच के डॉक्टर अजय को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के TOP प्रभारी ने डॉक्टर अजय को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर अजय काउंसलिंग के लिए पीएमसीएच के हथुआ वार्ड पहुंचा था. इसी दौरान पुलिस ने डॉक्टर को धर दबोचा है.
इस बारे में पीएमसीएच टीओपी प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि डॉ अजय कुमार हथुआ वार्ड में जब सीढ़ियों से उतर रहे थे. तभी मैंने कहा डॉक्टर साहब चलिए आपकी तलाश थी. उतने में डॉक्टर साहब हक्का बक्का रह गए. क्योंकि डॉक्टर साहब मुंह पर मास्क और मफलर सहित अपने आपको छुपाते हुए आये थे, क्योंकि कोई पहचान न ले. गौरतलब है कि डॉक्टर अजय को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस ने वैशाली और मुजफ्फरपुर में कई स्थानो पर छापेमारी की थी. हालांकि डॉक्टर अजय वहां नहीं मिले सके।वहीं डॉक्टर अजय ने पटना सिविल कोर्ट में बीते दिनों बेल के लिए पिटीशन भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से फाइल कर चुके थे.
MBBS और PG के 5 डॉक्टर भी रडार पर
पुलिस ने बताया था कि अजय के साथ-साथ एमबीबीएस और पीजी के 5 डॉक्टर भी रडार पर है. जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेगी. पुलिस की माने तो डॉक्टर अजय का लोकेशन एनएमसीएच, एम्स सहित नालंदा का मिल रहा है. वहीं आपको बतादें कि 8 जनवरी 2025 को अजय को पीरबहोर थाना की पुलिस पकड़ कर टीओपी ले गई थी, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर अजय को छोड़ दिया है. पिछले सोमवार को सीबीआई की टीम भी पीएमसीएच गई थी और करीब 4 घंटे तक पूरे मामले की जांच की. हालांकि सीबीआई ने पीरबहोर थाना को सख्त निर्देश दिया था कि इस मामले में अगर किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो वह सीबीआई टीम से अवश्य शेयर करें.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 17:23 IST