Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 17:29 IST
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा में हाई अलर्ट किया गया है. इस बीच भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
नोएडा. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट कर दिया गया है. भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं दिल्ली में परेड रिहर्सल के चलते डायवर्शन कर दिया गया है. DCP, ADCP मिलकर ग्राउंड जीरो पर चेकिंग कर रहे हैं. ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जा रही है. दिल्ली से सटे नोएडा के कुल 9 बॉर्डर है, सभी बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध वाहनों पर भी नजर है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यह आदेश जरूरी सामान वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागू होंगे. डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि मालवाहक और भारी वाहनों को रोकने के लिए अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाएगा.
संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखे तो DIAL 112 पर करे कॉल
बताते चलें दिल्ली और नोएडा पुलिस के बीच कॉर्डिनेशन मीटिंग भी की गई है. नोएडा पुलिस ने नए बिके वाहनों का डाटा भी एकत्रित किया है और ऑपरेशन पहचान के तहत सत्यापन भी किया. साथ ही कोई भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखने पर DIAL 112 पर कॉल कर सूचना करने की अपील भी की गई है.
छुट्टी पर घर आया सेना का जवान, बड़े अरमान से रात को गया पत्नी के पास, फिर जो हुआ…
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
पुलिस अधिकारियों ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर जवानों की तैनाती कर दी है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में जवान पैदल गश्त कर रहे हैं. साथ ही साथ तीनों जोन में मौजूद मॉल, बाजार, बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन के साथ अन्य कई जरूरी जगहों पर चेकिंग की जा रही है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 17:29 IST