Last Updated:January 23, 2025, 17:37 IST
Crime News: एक युवक का दोस्तों के साथ महाकुंभ जाने का प्लान दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया. इस युवक की कारगुजारियों के चलते द्वारका जिला पुलिस की टीम लगातार कई दिनों तक परेशान रही. क्या है पूरा माम...और पढ़ें
Mahakumabh Crime News: दोस्तों के साथ महाकुंभ जाने का ऐसा प्लान तैयार किया कि दिल्ली पुलिस के लिए नई आफत खड़ी हो गई. आलम यह था कि पांच दिनों तक द्वारका जिला पुलिस की तमाम टीमें न केवल एक्टिव हो गईं, बल्कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के साथ तमाम इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई. रोहिणी जिला पुलिस की यह जद्दोजहद लगातार पांच दिनों तक जारी रही.
इसके बाद, जैसे ही इस युवक को पकड़ने के लिए पहुंचती, यह युवक चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाता. 5 दिनों की जद्दोजहद के बाद इस मामले में डाबरी इलाके से इस युवक को गिरफ्तारी कर लिया गया. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. पूछताछ में इस युवक का कबूलनामा सुनने के बाद पुलिस भी भौचक्की रह गई. यहां आपको बता दें कि डाबरी इलाके से गिरफ्तार हुए इस युवक की पहचान 26 वर्षीय अरविंद उर्फ भोला के रूप में है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला 17 जनवरी 2025 का है. डाबरी के राजापुरी इलाके से पुलिस को तीन घरों से सेंधमारी की शिकायत मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सेंधमारी एक ही इलाके के तीन घरों में की गई है. बातचीत में पता चला कि सेंधमार अपने साथ सोने के आभूषणों के साथ पांच मोबाइल फोन भी चुरा कर ले गया है. मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया.
सीसीटीवी कैमरों ने खोला आरोपी का राज
कई घंटों की कवायद के बाद पुलिस के हाथ वह सीसीटीवी फुटेज लग गई, जिसमें सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी साफ साफ नजर आ गया. आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अरविंद उर्फ भोला के रूप में की गई. अब आरोपी अरविंद की गिरफ्तारी की कवायद शुरू हुई. पुलिस ने सभी संभावित जगहों में छापेमारी की, लेकिन वह गिरफ्त में बचने में कामयाब रहा. यह सिलसिला लगातार पांच दिनों तक चलता रहा.
विजय एन्क्लेव से अरेस्ट हुआ आरोपी भोला
इसी बीच, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णा को खबर मिली कि आरोपी भोला विजय एन्क्लेव इलाके में आने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी भोला को धरदबोचा. तलाशी के दौरान, आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल फोन और 60 ग्राम से सोने से बने आभूषण बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दोस्तो के साथ महाकुंभ में जाना चाहता था, लेकिन उसके पर रुपए नहीं थे. रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने इस वारदातों को अंजाम दिया था.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 17:37 IST