Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 04, 2025, 16:32 IST
Ranchi Nagar Nigam Flat Issue: रांची के मधुकम खादगढ़ा में निगम फ्लैट पर अवैध रूप से कब्जे की बात सामने आई है. दरअसल, आपको बता दें,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा रांची के मधुकम खादगढ़ा में निगम फ...और पढ़ें
आखिर किसी न किसी को तो फ्लैट देंगे ना तो हम ही को क्यों नहीं दे देते, पैसा भी दे
हाइलाइट्स
- रांची में निगम फ्लैट पर अवैध कब्जे की समस्या.
- फ्लैट खाली करने के निर्देश पर लोगों में हड़कंप.
- नगर आयुक्त ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
शिखा श्रेया/रांची: शहर में रह रहे बेघर और गरीबों तबके के लोगों को आवास मिल सके और उनके ऊपर एक छत हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा रांची के मधुकम खादगढ़ा में निगम फ्लैट बनाए गए थे. 2015 में कुल 336 फ्लैट बनकर तैयार हुए थे.लेकिन, अब इस फ्लैट में अवैध रूप से कई लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया है.जिसे देखते हुए नगर निगम ने फ्लैट को खाली करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, फ्लैट खाली करने के निर्देश पर वहां पर कम से कम 150 फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया और यह सभी लोग पहुंचे रांची के नगर निगम ऑफिस नगर आयुक्त से मिलने.अपनी मांग को लेकर चांदनी बताती है, सालों से फ्लैट में रह रहे हैं, काफी गरीब लोग हैं हम.ऐसे में दो दिन के अंदर फ्लैट कैसे खाली करेंगे.हमें कुछ समय चाहिए और यह फ्लैट हमें ही क्यों ना दे दिया जाए.
लोगों ने भी रख दी खास डिमांड
फ्लैट खाली करने के नोटिस पर निशांत बताते हैं, हम कई सालों से फ्लैट में रह रहे हैं.अब हम कहां जाएंगे, ऐसे में एक घर खाली करना हमारे लिए क्या किसी के लिए भी असंभव होगा.हम अपनी गलती को मानते हैं कि हम वहां पर कई सालों तक यूं ही रहे.हमें अपनी गलती स्वीकार है.लेकिन हम अपनी गलती सुधारना भी चाहते हैं.यह फ्लैट किसी को तो आवंटन होगा ना तो हमें ही करदे और हम उसके लिए पूरे पैसे चुकाने के लिए भी तैयार है.
वहीं, सुमन देवी बताती है आखिर किसी न किसी को तो यह फ्लैट बाद में मिलना ही है,तो क्यों ना हमें ही मिल जाए.हम पूरी प्रक्रिया से गुजरने के लिए तैयार है, जो प्रक्रिया होगा हम उसका पूरा पालन करेंगे और जो पैसे उचित होंगे वह भी हम देने के लिए तैयार है.ऐसे में हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं.सरकार भी बड़ा दिल दिखाते हुए हमें बेघर ना करें, हम अपने बच्चे और परिवार के साथ कहां जाएंगे.
क्या कहा नगर आयुक्त ने
नगर आयुक्त संदीप सिंह ने लोकल 18 को बताया, यह जांच का विषय है.पहले हम जांच करेंगे की कौन-कौन अवैध रूप से वहां रह रहा है और किसको फ्लैट आवंटन करना चाहिए और क्यों करना चाहिए. साथ ही, ऐसे कई लोग है जो फ्लैट को कब्जा कर किसी और को रेंट में देकर पैसे कमा रहे हैं.ऐसे लोग पर कड़ी कार्रवाई होगी, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा व जो वाक्य में गरीब लोग है, अगर वह पैसे देकर फ्लैट लेना चाहते हैं तो इस पर जांच के बाद सोच विचार किया जाएगा. हालांकि, जब तक जांच नहीं हो जाती फिलहाल इन्हें राहत दी जा रही है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 04, 2025, 16:32 IST