मांगलिक दोष के उपाय
हरिद्वार: शादी विवाह करने या फिर जीवन में चल रही समस्याओं के बारे में जानकारी करने के लिए जब कुंडली का आंकलन किया जाता है तो उसमें सबसे पहले मांगलिक दोष को ही देखा जाता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उसमें सबसे पहले यह देखा जाता है कि मांगलिक दोष आंशिक है या फिर पूर्ण रूप से जीवन पर प्रभाव डाल रहा है. सभी दोषों में मांगलिक दोष सबसे खतरनाक योग बताया गया है.
आती हैं बहुत समस्याएं
इस दोष के चलते जहां शादी-विवाह में रुकावट होती है तो वहीं जीवन जीने में बहुत सी समस्याएं, कठिनाई आती रहती हैं. मांगलिक दोष का सीधा अर्थ मंगल ग्रह के प्रभाव से जुड़ा हुआ है. अगर मंगल ग्रह कुंडली के किसी ऐसे भाव में विराजमान है जिससे जीवन जीने और शादी विवाह करने में समस्याएं आएंगी तो उसका समाधान शास्त्रों में बताए गए उपाय से किया जाता है.
कैसे मिलेगा छुटकारा
कुंडली के किस भाव में मांगलिक दोष खतरनाक होता है और मांगलिक दोष से कैसे छुटकारा मिलेगा इसकी ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की कुंडली में शादी विवाह करने या जीवन में चल रही समस्याओं के बारे में जानकारी के लिए सबसे पहले उसमें मांगलिक दोष का आंकलन किया जाता है. कुंडली के 1, 4, 7, 8 और 12 वें भाव में मंगल की दशा को मांगलिक दोष कहा जाता है. ज्योतिषी गणना के अनुसार 1, 4 और 12 भाव में मंगल की दशा को आंशिक मांगलिक दोष बताया गया है.
इन भाव में खतरनाक होता है मांगलिक दोष
वहीं जब मंगल की दशा कुंडली के 7वें और 8वें भाव में हो तो यह जीवन के लिए बेहद ही खतरनाक और कष्टदाई बताया गया है. कुंडली का सातवां भाव विवाह का होता है जबकि आठवां भाव जीवन का होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि मंगल की दशा चंद्र कुंडली के सातवें भाव में है तो शादी विवाह में देरी या किसी अन्य कारण की वजह से नहीं होती है. वहीं आठवां भाव जीवन का होता है जिसमें शारीरिक रोग, शारीरिक व्याधियां, आकस्मिक बीमार होना, हाथ पैर में गंभीर चोट लगना और मृत्यु होने का योग भी बन जाता है.
मांगलिक दोष का समाधान
ज्योतिष शास्त्र में मांगलिक दोष को दूर करने के बहुत से उपाय बताए गए हैं. मांगलिक दोष के लिए हवन, पूजा पाठ करना बेहद जरूरी होता है. पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि मंगलवार को बजरंगबली के मंदिर जाकर उन्हें लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए. रोजाना स्नानादि करके लाल रंग के वस्त्र पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है.
मंगलवार के दिन लाल रंग की वस्तुएं, लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग की मिठाई, लाल रंग के फूल लाल रंग के फल किसी जरूरतमंद को दान करने पर मांगलिक दोष के प्रभाव से बचा जा सकता है. मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, मंगल ग्रह के बीज मंत्र का जाप करने से जीवन में चल रही सभी परेशानियां, दुख तकलीफ दूर हो जाती हैं और शादी में विवाह में रुकावट के सभी बंधन टूट जाते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.