Last Updated:January 11, 2025, 15:56 IST
वहीं इन विभिन्न उत्पादों में इन दिनों पीतल कारीगर गंगा मैया की पीतल की मूर्ति तैयार कर रहे हैं. जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षित लग रही है. यह मूर्ति सबसे ज्यादा कुंभ में भेजी जा रही है. कुंभ से ही इसकी सबसे ज्यादा...और पढ़ें
यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं पीतल नगरी के इस शहर में पीतल के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाते हैं. इन विभिन्न उत्पादों में इन दिनों पीतल कारीगर गंगा मैया की पीतल की मूर्ति तैयार कर रहे हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षित करने वाली है. ये मूर्तियां सबसे ज्यादा कुंभ में भेजी जा रही हैं. कुंभ से ही इसकी सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है.
13 जनवरी से शुरू हो रहा कुंभ
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ के लिए पीतल नगरी में बन रही गंगा मैय्या की मूर्तियों की भारी डिमांड है. मुरादाबाद के जैन मैटल के नाम से पीतल कारोबारी नमन जैन के अनुसार वो अभी तक हजारों मूर्तियां प्रयागराज भेज चुके हैं और अभी भी डिमांड लगातार आ रही है. सबसे ज्यादा डिमांड मगरमच्छ पर बैठी गंगा मैय्या की मूर्ति की आ रही है. इनके यहां 2 इंच से लेकर 6 फिट तक कि मूर्तियां तैयार करके प्रयागराज भेजी जा रही हैं. इसके साथ-साथ कुंभ कलश,गंगाजली सहित अन्य पूजा का सामान भी भेजा जा रहा है.
पिछले महीने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को की थी भेंट
मुरादाबाद का जैन मेटल वही है जिनके द्वारा तैयार की गई गंगा मैय्या की मूर्ति को पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को सप्रेम भेंट की गई थी. इनके द्वारा अतिरिक्त कारीगर लगा कर मूर्तियां और पूजा का सामान तैयार कराया जा रहा है.