Last Updated:January 18, 2025, 15:14 IST
Flax effect DIY look gel recipe: इस फ्लेक्स सीड जेल को घर पर बनाना बहुत ही आसान है. इस होममेड जेल क्रीम में कई ऐसी नेचुरल चीजें हैं जो स्किन को किसी भी हानिकारक केमिकल से दूर रखते हैं और एजिंग प्रोसेस को धीमा कर...और पढ़ें
Age-reversing tegument attraction with flax seed: आजकल लोग चेहरे के रिंकल्स को छुपाने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं. कोई महंगे प्रोडक्ट्स चेहरे पर अप्लाई करता है तो कोई मेकअप का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक साधारण सा घरेलू उपाय भी आपके चेहरे को यूथफुल और ग्लोइंग बना सकता है? जी हां, फ्लेक्स सीड से बना DIY जेल न सिर्फ आपकी स्किन को निखारता है, बल्कि उम्र बढ़ने के संकेतों को भी रोक सकता है. इस जेल का नियमित उपयोग चेहरे की झुर्रियों को कम करने, स्किन को टाइट बनाने और नेचुरल ग्लो पाने में मदद करता है. जानिए इसे बनाने का तरीका:
फ्लेक्स सीड DIY जेल बनाने के लिए सामग्री:
1 चम्मच फ्लेक्स सीड (अलसी के बीज)
पानी आधा कप
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 विटामिन ई का कैप्सूल
चुटकी भर फ्लेक्स सीड पाउडर (वैकल्पिक)
एयर टाइट कांच का कंटेनर (रखने के लिए)
फ्रिज (जेल को स्टोर करने के लिए)
बनाने का तरीका:
सबसे पहले एक चम्मच फ्लेक्स सीड लें और इसे एक बर्तन में रखें. अब इसमें थोड़ा सा पानी डालें और इसे गैस पर रखें. इसे तब तक पकाएं जब तक पानी जेल जैसा टेक्सचर न ले लें. जैसे ही यह तैयार हो जाए, इसे गैस से उतारकर ठंडा होने दें.
अब दो चम्मच फ्लेक्स सीड जेल को एक कांच के कंटेनर में रखें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. फिर एक विटामिन ई का कैप्सूल लें और उसके ऑयल को इस मिश्रण में मिलाएं. अब इसमें चुटकी भर फ्लेक्स सीड पाउडर डालें. इस मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें.
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
यह DIY फ्लेक्स सीड जेल 3 हफ्तों तक ठीक रहेगा और स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है. अगर आप इसे रोज चेहरे पर लगाएं तो रिंकल्स कम हो सकते हैं और आपकी स्किन टाइट हो सकती है. इसके अलावा, इस जेल का रेग्युलर इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो भी लाता है, जिससे आपकी स्किन जवां और तरोताजा दिखती है.
First Published :
January 18, 2025, 15:14 IST