Last Updated:January 18, 2025, 15:26 IST
पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में "लीडिंग फ्राम द बैक" के हिन्दी और अंग्रेजी दोनों वर्जन का विमोचन किया गया. इस अवसर पर लेखक और कॉरपोरेट लीडर रविकांत ने कहा कि आज के दौर में लीडिंग फ्रॉम द बैक की जरूरत है.
पटना:- मशहूर कॉरपोरेट लीडर और मैनेजमेंट गुरु रविकांत की मच अवेटेड पुस्तक ‘लीडिंग फ्रॉम द बैक’ का लोकार्पण पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में भव्य समारोह के बीच हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पुस्तक को नेतृत्व के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि ‘लीडिंग फ्रॉम द बैक’ नेतृत्व को नया आयाम देगी. इसके परिणाम बेहतरीन हैं और लंबे समय तक टिकाऊ हैं. शिक्षा मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि आधिकारिक कार्य पद्धति से हटकर यह एक नयी विधा है. यह वर्तमान समय की मांग है.
हिंदी और अंग्रेजी, दोनों वर्जन लॉन्च हुई किताब
पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में “लीडिंग फ्राम द बैक” के हिन्दी और अंग्रेजी दोनों वर्जन का विमोचन किया गया. इस अवसर पर लेखक और कॉरपोरेट लीडर रविकांत ने कहा कि आज के दौर में लीडिंग फ्रॉम द बैक की जरूरत है. पुस्तक पर परिचर्चा में रविकांत ने कहा कि बदलते दौर में युवाओं को मौका देना चाहिए. इगोइस्ट लीडरशिप के बजाय टीम को आगे कर उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
इस अवसर पर रविकांत ने पीपीपी मोड में युवा प्रबंधकों के प्रशिक्षण के लिए संस्थागत व्यवस्था की जरूरत बतायी. टाइटन कंपनी समेत कुछ कंपनियों के अलावा रविकांत ने भारत के अंतरिक्ष अभियान में लीडिंग फ्रॉम द बैक के उदाहरण दिए. रविकांत ने कहा कि मिल-जुलकर काम किया जाए, तो कुछ भी संभव है. किसी कंपनी को आगे बढ़ाना है, तो पूरी टीम को लेकर चलना होगा. रविकांत ने कहा कि टीम वर्क से असंभव लगने वाले काम भी संभव हो सकते हैं.
अच्छे टीम लीडर में होनी चाहिए यह खूबियां
रविकांत ने एक अच्छे टीम लीडर की खूबियां बताते हुए कहा कि अच्छे टीम लीडर को अप्रोचेबल होना चाहिए और अपनी टीम के साथियों की बातों को सुनना चाहिए. इस अवसर पर बीआईए अध्यक्ष के पी एस केसरी ने कहा कि अब कर्मचारी की जगह ओनरशिप का समय है. उन्होंने कहा कि बदलते दौर में रविकांत की पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी. इस अवसर पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने स्वागत संबोधन किया.
ये भी पढ़ें:- कंगना रनौत के इंदिरा’ रूप ने जीता दर्शकों का दिल, भावुक होकर थिएटर से बाहर निकले लोग
शामिल हुए कई दिग्गज व्यक्तित्व
लोकार्पण समारोह में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के अध्यक्ष के पी एस केसरी, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, बिहार महिला उद्यमी संघ की अध्यक्ष उषा झा, अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी, चिकित्सा निदेशक डॉ. अजीत पोद्दार समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए.
First Published :
January 18, 2025, 15:26 IST