Last Updated:January 18, 2025, 15:16 IST
इंस्टाग्राम यूजर समीर अब्बास ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो भेड़ चाल को दर्शा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भेड़ें बिना सोचे-समझे सिर्फ अपने आगे वाली भेड़ को देखकर उसके पीछे-पीछे चलती जाती है.
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि इंसान भेड़ चाल का हिस्सा बन जाता है. इसका अर्थ होता है कि जो काम एक व्यक्ति करता है, उसी का देखा-देखी दूसरा व्यक्ति भी वही काम करने लगता है. अक्सर छात्र किसी कोर्स को लेकर भी भेड़ चाल ही अपनाते हैं. पर क्या आपने कभी हकीकत में भेड़ चाल देखी है? (Herd Instict viral video) भेड़ें जब एक दूसरे के पीछे-पीछे चलती हैं और आगे वाली भेड़ की नकल करने लगती है तो फिर ऐसा दृश्य पैदा होता है, जिसे देखकर काफी हैरानी होती है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो भेड़ चाल का गजब उदाहरण है.
इंस्टाग्राम यूजर और पत्रकार समीर अब्बास (@thesamirabbas) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो भेड़ चाल को दर्शा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भेड़ें बिना सोचे-समझे सिर्फ अपने आगे वाली भेड़ को देखकर उसके पीछे-पीछे चलती जाती है. एक व्यक्ति भेड़ों के झुंड को एक मैदान में लेकर जाता है जहां पर लकड़ियां जलाई गई हैं. वहां पर कई लोग खड़े हैं.
भेड़ का चाल का नमूना
ये सारे लोग वहां क्यों खड़े हैं और बीच में आग क्यों जल रही है, ये तो नहीं समझ आ रहा है. पर एक आदमी एक भेड़ को हाथ से चारा खिलाते-खिलाते आग के चारों ओर घुमा रहा है. उसी भेड़ के साथ और पीछे बाकी की भेड़ें चल रही हैं. शख्स उस एक भेड़ को पूरे मैदान में गोलाई से घुमा देता है. बस फिर क्या था, सारी भेड़ें उसी के पीछे-पीछे चलने लगती हैं. फिर वो आदमी आगे-आगे भागने लगता है तो वो भेड़ें भी उसके पीछे दौड़ने लगती हैं. आदमी धीरे से उस भीड़ में से निकलकर बगल में खड़ा हो जाता है और वो भेड़ें गोल-गोल घूमना शुरू कर देती हैं और अंत तक नहीं रुकतीं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 83 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि भेड़ चाल का उदाहरण तो ठीक समझ आ गया, पर ये बताओ कि ये कार्यक्रम क्या चल रहा है? एक ने कहा कि ये जानवरों का उत्पीड़न है. एक ने कहा कि अगर ये भेड़चाल है तो फिर अनुशासन किसे कहते हैं?
First Published :
January 18, 2025, 15:16 IST
भेड़ चाल सुना होगा, अब देख लीजिए! आग का चक्कर लगाने लगे जानवर!