Last Updated:February 08, 2025, 13:34 IST
Parvesh Verma News: बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है. इसके बाद उन्होंने X पर सिर्फ तीन शब्दों का एक पोस्ट किया जो सुपरहिट हो गया.
![केजरीवाल का नाम तक नहीं... प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्या लिखा, पोस्ट सुपरहिट हो गया केजरीवाल का नाम तक नहीं... प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्या लिखा, पोस्ट सुपरहिट हो गया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Parvesh-Verma-Defeats-Arvind-Kejriwal-2025-02-8239bd8f220c5d0a177e0bc0035b9ee7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा का पोस्ट वायरल.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार हुई है.
- नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल तक हार गए.
- उन्हें हराने वाले प्रवेश वर्मा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल.
Delhi Assembly Election Results: दिल्ली चुनाव के नतीजों से पता चला कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश वर्मा ने गजब कर डाला है. उन्होंने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी. वर्मा ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की जनता को दिया. हालांकि, जीत के बाद अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में वर्मा ने न तो केजरीवाल का नाम लिया, न ही अपनी चुनावी जीत का जिक्र किया. उन्होंने X (पहले Twitter) पर सिर्फ तीन शब्द लिखे- ‘जय श्री राम’. साथ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया. वर्मा का यह पोस्ट उनका सबसे वायरल पोस्ट बनने की राह पर है. कुछ ही मिनटों के भीतर हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
जय श्री राम
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 8, 2025
दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित AAP के कई अन्य बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. रुझानों से अब लगभग साफ हो गया है कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक आए रुझानों में बीजेपी दिल्ली की 70 में से 48 सीट पर निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि आप 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है. भाजपा ने 1993 में दिल्ली में सरकार बनाई थी. उस चुनाव में उसे 49 सीट पर जीत मिली थी.
अरविंद केजरीवाल: पहले कुर्सी गई, अब सत्ता
अन्ना आंदोलन से नेता के रूप में उभरे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2015 में 67 सीट जीतकर सरकार बनाई और 2020 में 62 सीट जीतकर सत्ता में धमाकेदार वापसी की थी. इसके पहले 2013 के अपने पहले चुनाव में आप ने 31 सीट जीती थीं लेकिन वह सत्ता से दूर रह गई थी. बाद में कांग्रेस के समर्थन से केजरीवाल पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. बीजेपी 2015 के चुनाव में सिर्फ तीन सीट पर सिमट गई थी जबकि 2020 के चुनाव में उसके सीट की संख्या बढ़कर आठ हो गई थी.
केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को इस चुनाव से पहले कई आरोपों का सामना करना पड़ा. उसके कई नेताओं को जेल भी जाना पड़ा. खुद केजरीवाल भी तिहाड़ जेल में रहे. बीजेपी ने शराब घोटाले से लेकर ‘शीशमहल’ बनाने जैसे आरोप लगाकर केजरीवाल और आप के कथित भ्रष्टाचार को इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 13:34 IST