Last Updated:February 11, 2025, 12:55 IST
आशीष नेहरा ने अपने कोच तारक सिन्हा को किराए का घर खाली करने के नोटिस पर नया मकान खरीदकर गिफ्ट किया. पदमजीत सेहरावत ने इस दिल छू लेने वाली कहानी को साझा किया.
![कोच को मिला घर खाली करने का नोटिस, आशीष नेहरा ने उठाया ऐसा कदम... कोच को मिला घर खाली करने का नोटिस, आशीष नेहरा ने उठाया ऐसा कदम...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-125327-2025-02-7b849b003427ae18d9a6e04789585325.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कोच तारक सिन्हा को मुश्किल में दिया था सहारा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उनकी जिंदा दिल अंदाज के लिए जाना जाता है. अपनी बात खुलकर सामने रखने वाले इस धुरंधर का एक किस्सा सामने आया है. जाने माने कमेंटेटर पदमजीत सेहरावत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक दिल छू लेने वाली कहानी साझा की. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे नेहरा ने अपने कोच तारक सिन्हा को बेघर होता देख नया मकान खरीदकर उनको दिया था.
पदमजीत सेहरावत का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा को एक बड़े संकट से बचाया. भारतीय क्रिकेट को आशीष नेहरा, शिखर धवन, आकाश चोपड़ा, ऋषभ पंत, मनोज प्रभाकर और अंजुम चोपड़ा जैसे एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी देने वाले तारक का 2021 में निधन हो गया.
आशीष नेहरा ने अपने कोच का मुश्किल वक्त में साथ दिया था. उनसे जुड़ा किस्सा सुनाते हुए सेहरावत ने कहा कि जब 2011 के वनडे वर्ल्ड कप विजेता ने अपने बचपन के कोच की बुरे वक्त में बिना बताए मदद की थी. नेहरा को जब पता चला कि कोच तारक सिन्हा को किराए का घर खाली करने का नोटिस मिला है तो उन्होंने 3 दिन में नया घर खरीदकर उनको गिफ्ट कर दिया.
पदमजीत ने बताया, “एक बार, नेहरा सोननेट क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग ले रहे थे और कोच तारक सिन्हा मैदान पर देर से पहुंचे. नेहरा ने अपने कोच से मजाक में कहा, ‘आप अपने छात्रों को कैसे ट्रेनिंग देंगे, जब आप खुद देर से आते हैं? तारक सिन्हा ने जवाब दिया, ‘आप एक भारतीय क्रिकेटर हैं; आप एक बंगले में रहते हैं, और मैं किराए के घर में. मेरे मकान मालिक ने नोटिस भेजा है कि हमें दो दिनों के भीतर वह जगह खाली करनी होगी. मैं नया घर ढूंढने गया था, इसलिए देर हो गई.’
पदम ने आगे बताया कि “उस मजाक के बाद अगले दो दिनों तक बारिश के कारण क्लब बंद रहा और तीसरे दिन आशीष नेहरा तीन घंटे देर से क्लब पहुंचे. इस बार कोच तारक ने मजाक करते हुए नेहरा को छेड़ा और कहा ‘टेस्ट खिलाड़ी! उस दिन आप ज्ञान दे रहे थे; आज क्या हुआ? नेहरा ने सिन्हा को एक घर की चाबी सौंपी और कहा जिसके गुरुदेव किराए के घर में रह रहे हों उसे घर की तलाश करने में 3 दिन तो लग ही जाते हैं. ये आपके नए घर की चाभी है उसे ठीक करने का काम चल रहा है. 10 बाद आप वहां शिफ्ट कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 12:55 IST