Last Updated:January 18, 2025, 15:44 IST
कोटक महिंद्रा बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर ₹4,701.02 करोड़ हो गया, जबकि एनपीए घटकर 1.51% रहा. बैंक की ब्याज से होने वाली आय में 14.75% की वृद्धि हुई.
हाइलाइट्स
- कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 10% बढ़ा.
- एनपीए घटा, सकल एनपीए 1.51% रहा.
- बैंक की ब्याज आय में 14.75% की वृद्धि.
नई दिल्ली. कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 10% की वृद्धि दर्ज की है. बैंक का शुद्ध लाभ ₹4,701.02 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹4,264.78 करोड़ था. हालांकि, सितंबर तिमाही के ₹5,044.05 करोड़ के मुकाबले यह लगभग 7% कम है. बैंक की अर्जित ब्याज आय 14.75% बढ़कर ₹16,633.14 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹14,494.96 करोड़ थी. वहीं, दूसरी तिमाही में यह ₹16,426.97 करोड़ थी.
31 दिसंबर 2024 तक बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) अनुपात 1.51% रहा. यह आंकड़ा 30 सितंबर 2024 को 1.48% और 31 दिसंबर 2023 को 1.68% था. शुद्ध एनपीए अनुपात 0.44% रहा, जो पिछली तिमाही में 0.45% और पिछले साल की इसी अवधि में 0.36% था. बैंक का सकल एनपीए ₹7,218.17 करोड़ रहा, जबकि शुद्ध एनपीए ₹2,070.42 करोड़ दर्ज किया गया.
शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय में सुधार
Q3FY25 में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 10% बढ़कर ₹7,196 करोड़ रही, जो Q3FY24 में ₹6,554 करोड़ थी. 9MFY25 में यह ₹21,058 करोड़ हो गई, जो 9MFY24 में ₹19,084 करोड़ थी. फीस और सेवाओं से होने वाली आय Q3FY25 में ₹2,362 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹2,144 करोड़ थी. 9MFY25 में यह ₹6,915 करोड़ रही, जिसमें 15% की वृद्धि हुई.
ये भी पढ़ें- डॉली खन्ना ने इन दो शेयरों में डाला पैसा, सालभर का रिटर्न जान आपका भी ललचा जाएगा दिल
जमा और अग्रिम में वृद्धि
31 दिसंबर 2024 तक बैंक की ग्राहक संपत्तियां 15% बढ़कर ₹4.59 लाख करोड़ हो गईं. अग्रिम 16% बढ़कर ₹4.34 लाख करोड़ हो गईं. बैंक का औसत कुल जमा Q3FY25 में 15% बढ़कर ₹4.59 लाख करोड़ हो गया. चालू जमा ₹66,589 करोड़ और बचत जमा ₹1.24 लाख करोड़ रही. सावधि जमा 24% बढ़कर ₹2.68 लाख करोड़ हो गई. 31 दिसंबर 2024 तक CASA अनुपात 42.3% और क्रेडिट टू डिपॉजिट अनुपात 87.4% था. 31 दिसंबर 2024 तक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 22.8% रहा, जबकि CET-1 अनुपात 21.7% था. 17 जनवरी को NSE पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.58% गिरकर ₹1,759.05 पर बंद हुआ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 15:44 IST