Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 07:42 IST
Kota News : कोचिंग सिटी कोटा में रविवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बदमाश ने पुलिस से घिरा देखकर खुद की कनपटी पर गोली मार ली. इससे उसकी मौत हो गई. बदमाश के सुसाइड करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है...और पढ़ें
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में रविवार को बड़ा कांड हो गया. यहां एक बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शहर में कोई बवाल नहीं हो इसको देखते वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. मृतक का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है.
जानकारी के अनुसार यह वारदात शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में रविवार शाम को हुई. वहां पुलिस फायरिंग करने के एक आरोपी रूद्र उर्फ आरडीएक्स को पकड़ने के लिए गई थी. आरोपी वहां नीलकंठ अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में छिपा हुआ था. पुलिस ने जब उस फ्लैट को घेरकर दरवाजा खटखटाया तो आरोपी ने उसे खोला नहीं है. उसके बाद अंदर से गोली चलने की आवाज आई. इस पर पुलिस गेट तोड़कर अंदर पहुंची तो पता चला कि रूद्र ने देसी कट्टे से खुद की कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया.
26 जनवरी को महावीर नगर इलाके में व्यापारी पर की थी फायरिंग
पुलिस के मुताबिक रूद्र बीते 26 जनवरी की रात को कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके में स्थित जेडीए सर्किल पर एक व्यापारी पर फायरिंग करने का आरोपी था. इस मामले में चार लोग शामिल थे. महावीर नगर थाना पुलिस कई दिनों से फायरिंग के आरोपियों की तलाश कर रही थी. बाद में पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिर उसे जेल भिजवा दिया गया था. रुद्र भी उन चारों बदमाशों में से एक था.
आरडीएक्स के खिलाफ कई थानों में गंभीर किस्म के केस दर्ज हैं
महावीर नगर थाना पुलिस की टीम फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. उसी दौरान उसे मुखबिर से पता चला कि रूद्र बोरखेड़ा में स्थित फ्लैट में छिपा हुआ है. इस पर पुलिस वहां पहुंची थी. सुसाइड करने वाले आरोपी के पास से तीन हथियार बरामद हुए हैं. वारदात की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अमृता दुहन और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आरडीएक्स के खिलाफ कई थानों में गंभीर केस दर्ज हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 07:42 IST