Last Updated:February 07, 2025, 07:12 IST
Who is Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश में पिछले साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सत्ता गंवा दिया. इसके बाद से वहां राजनीतिक अस्थिरता का एक दौर शुरू हुआ. शेख हसीना के करीबियों पर अंतरिम यूनुस सरकार कहर ढा र...और पढ़ें
![कौन है वह बांग्लादेश की कातिल हसीना, जिससे डर गई यूनुस सरकार, क्यों किया कैद? कौन है वह बांग्लादेश की कातिल हसीना, जिससे डर गई यूनुस सरकार, क्यों किया कैद?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Who-is-Meher-Afroz-Shaon-2025-02-c746bd5cb8807b49193d854580b032ac.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अभिनेत्री मेहर अफ़रोज़ शॉन को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. (फोटो NW18)
हाइलाइट्स
- मेहर अफरोज शॉन को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
- शॉन के घर पर हमले और आगजनी के बाद गिरफ्तारी हुई.
- मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हैं.
Who is Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश पुलिस ने अंतरिम सरकार की आलोचना करने के बाद अभिनेत्री मेहर अफ़रोज़ शॉन को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उनके परिवार का घर जमालपुर में कुछ घंटे पहले ही जला दिया गया था. शॉन और उनके परिवार के संबंध अवामी लीग से हैं.
डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेज़ाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि “उन्हें गुरुवार रात धानमंडी में हिरासत में लिया गया.” पुलिस ने कहा कि शाओन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना की थी.
मेहर अफरोज के घर में लगा दी गई आग
उनकी गिरफ्तारी उनके परिवार के घर पर हमले और आगजनी के कुछ घंटे बाद हुई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमालपुर सदर उपजिला के नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास छात्रों और स्थानीय निवासियों ने शाम 6 बजे के आसपास घर में आग लगा दी. यह घर उनके पिता, इंजीनियर मोहम्मद अली का था.
कौन हैं मेहर अफरोज शॉन?
मेहर अफरोज के पिता ने पिछले राष्ट्रीय चुनाव के लिए अवामी लीग का नामांकन मांगा था. उनकी मां, बेगम तहुरा अली, ने आरक्षित महिला सीट से दो बार संसद में सेवा की थी. शाओन ने भी पिछले चुनाव में अवामी लीग उम्मीदवार के रूप में आरक्षित संसदीय सीट के लिए चुनाव लड़ा था.
माना जाता है कि मेहर अफरोज बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की करीबी हैं. शेख हसीना पिछले साल तख्तापलट के बाद भारत भाग गई थी, जहां वे निर्वासन में रह रही हैं. मेहर अफरोज शॉन ने करीब 37 साल पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. पहली बार वे साल 1988 में ‘स्वधिनोता’ नाम के टीवी सीरियल में दिखी थीं. वे एक्ट्रेस होने के साथ ही मशहूर सिंगर और डांस हैं. राइटर-डायरेक्टर हुमायूं अहमद से उन्होंने शादी की. साल 2016 में Krishnopokkho फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
First Published :
February 07, 2025, 07:12 IST