जोधपुरः ब्यूटिशियन अनीता चौधरी हत्याकांड इस वक्त सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है और आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि अभी तक परिजनों ने अनिता के शव तक को नहीं लिया है. परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिद्द पर अड़े हैं. इस बीच नागौर से सांसग हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अनीता चौधरी हत्याकांड को भंवरी देवी मामले से जोड़ा है. हनुमान बेनीवाल ने कहा, ‘अनिता चौधरी हत्याकांड भंवरी देवी मामले से भी बड़ा है.’ मृतक अनिता चौधरी के पति मनमोहन ने हनुमान बेनीवाल को बताया कि बहुत से सबूत हैं उसके पास, कई बड़े लोगों का इस मामले में संलिप्त होने की बात कही है. उसने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक धरने पर बैठा रहूंगा.
जानें क्या है भंवरी देवी हत्याकांड
नर्स भंवरी देवी की हत्या ने देश के साथ ही राजस्थान की राजनीति को भी हिलाकर रख दिया था. सत्ता से जुड़े कई दिग्गजों का नाम भी इस मामले में आया था. इसमें महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह बिश्नोई का नाम खासतौर पर सामने आया था. महिपाल मदेरणा का निधन हो चुका है. बता दें कि ये दोनों ही राजस्थान में मंत्री रहे हैं. भंवरी देवी मामले में इनका नाम सामने आने के बाद राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया था. विपक्षी दलों ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था. कई नेताओं के नाम इस मामले में सामने आए थे, जिन्हें राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी.
12 साल पहले भंवरी देवी की हो गई थी हत्या
आज से तकरीबन 12 साल पहले वर्ष 2011 में राजस्थान की नर्स और लोकगायिका भंवरी देवी लापता हो गई थीं. बाद में पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है. इस मामले में राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई पर हत्या का आरोप लगा था. बाद में इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी दी गई. सीबीआई की विशेष अदालत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने महिपाल मदेरणा और मलखान समेत 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. आरोप पत्र में इन अभियुक्तों पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाया गया था. करीब 100 पेज का आरोप पत्र तैयार करने में सीबीआई ने 300 से ज्यादा गवाहों के बयान लिए थे.
20 दिन से अनीता का शव अस्पताल में पड़ा हुआ है
अनिता चौधरी का शव बीते 20 दिन से एम्स अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है. वह अपने अंतिम संस्कार की बाट जोह रहा है. लेकिन अनिता के परिजनों की मांगों के चलते अभी तक उनका पुलिस के साथ गतिरोध समाप्त नहीं हुआ है. परिजन अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वे कुड़ी स्थित तेजा मंदिर में धरना दे रहे हैं. पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवाने के भरसक प्रयास कर चुकी है. लेकिन परिजन अपनी मांगों से टस से मस नहीं हो रहे हैं.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 09:31 IST