CLAT 2025 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाएगा. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. क्लैट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी ये दिशानिर्देश ऑफशियल वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा.
कंसोर्टियम की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 बजे से पहुंचना होगा और डेढ़ बजे तक हॉल/परीक्षा कक्ष में हर हाल में बैठ जाना होगा. साथ ही परीक्षा कक्ष चार बजे से पहले छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो पहचान पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) लेकर जाना होगा.
क्लैट 2025 परीक्षा को लेकर जारी दिशानिर्देश
-परीक्षा केंद्र पर जो वस्तुएं लेकर जाने की अनुमति है, वे हैं- काला या नीला बॉल प्वाइंट पेन, एक पारदर्शी पानी की बोतल, एक एनलॉग घड़ी और फोटो पहचान पत्र
-प्रश्न पुस्तिका में उम्मीदवार की तस्वीर, नाम और एडमिट कार्ड संख्या दी गई होगी. बुकलेट मिलने पर उसमें ये जानकारियां वेरीफाई करना न भूलें.
– क्वेश्चन बुकलेट के साथ प्रदान की गई ओएमआर रिस्पॉन्स शीट में सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं. ओएमआर शीट का पहला पेज मूल है और उसे परीक्षा के अंत में निरीक्षक को देना होगा.
-उम्मीदवारों को क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट नंबर लिखना होगा. परीक्षा के दौरान अटेंडेंस शीट में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर भी करने होंगे.
क्लैट 2025 परीक्षा को लेकर डिटेल गाइडलाइन
परीक्षा में पूछे जाएंगे 120 प्रश्न
क्लैट परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. क्वेश्चन बुकलेट में रफ वर्क के लिए दो पेज मिलेंगे. रफ वर्क के लिए इसके अतिरिक्त शीट नहीं दी जाएगी. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
ये भी पढ़ेंं
ICAI CA Course : सीए बनने के लिए क्या पढ़ें? जानें योग्यता सहित स्टेप बाय स्टेप गाइड
BPSC Topper’s Story : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना DSP, जानें कौन हैं BPSC टॉपर उज्जवल कुमार
Tags: Education news, Entrance exams, University education
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 07:05 IST