Last Updated:January 18, 2025, 16:16 IST
दरभंगा जिले के शिवदासपुर इलाके में जंगली सुअर का आतंक बढ़ गया है, जो रात के अंधेरे में आकर उनकी फसलों को बर्बाद कर दे रहा है. कई कट्ठा में लगे आलू की फसल और मटर की फसल को बर्बाद होता देख अब यहां के...और पढ़ें
खेत में किसान
दरभंगा:- दरभंगा जिले के शिवदासपुर इलाके में इन दिनों किसानो की मानो गनीमत सी आ गई है. दरअसल इस क्षेत्र में बृहद पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है, लेकिन अपने ही फसल को खुद से यहां के किसान समय से पहले उजार रहे हैं. आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह शौक से नहीं, बल्कि मजबूरी में ऐसा कर रहे हैं. दरअसल इस क्षेत्र में जंगली सुअर का आतंक बढ़ गया है, जो रात के अंधेरे में आकर उनकी फसलों को बर्बाद कर दे रहा है. कई कट्ठा में लगे आलू की फसल और मटर की फसल को बर्बाद होता देख अब यहां के किसान समय से पहले ही अपनी फसलों को उजार रहे हैं.
खुद से कर लिए कई उपाय
किसानों का कहना है कि इस फसल से जो भी कुछ घर आएगा, वह भी दो-चार दिन छोड़ देंगे, तो नहीं आ पाएगा. इससे बचाव का कोई भी उपाय नहीं किया है. खुद से कई तरह के उपाय जैसे खेतों को तार और कपड़ों से जाल से घेर कर रखते हैं. उसके बावजूद भी उसे फाड़कर और तोड़कर यह जंगली सुअर खेतों में घुस जाता है. किसान दिनेश महतो बताते हैं कि अभी आलू उखाड़ने का कोई समय नहीं है. यह आलू माघ महीने के बाद उखड़ता है, लेकिन समय से पहले नहीं उखाड़ेंगे तो जो भी फसल घर में आएगा, वह भी नहीं रह पाएगा.
एक कट्ठा में 3000 से लेकर 3500 रुपए तक का खर्च आता है, लेकिन इसको जंगली सुअर बर्बाद कर दिया है. यहां सुअर का आतंक बहुत ज्यादा है. जंगली सुअर आलू खाता है. प्रति कट्ठा में बात करें, तो 10 हजार से कम का नुकसान यह जंगली सुअर इस बार नहीं किया है. अब परिवार चलाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना पड़ेगा. इस फसल को उखाड़कर इसमें कुछ और लगाएंगे.
ये भी पढ़ें:- मैनेजमेंट गुरु रविकांत की नई बुक लॉन्च, उद्योग जगत के दिग्गज शख्स हुए शामिल, लेखक ने कही ये बात
सूअर ज्यादातर बर्बाद करते हैं ये फसल
समय से पहले आलू उखाड़ लेते हैं औऱ जो भी छोटा दाना आलू का है, उसको जंगली सूअर खा जाता है. हम लोग क्या खाएंगे और कैसे परिवार चलाएंगे, इसलिए छोटा ही आलू उखाड़ रहे हैं . इस जंगली शुगर को रोकने का कोई भी उपाय नहीं है. कभी 12:00 बजे रात में आता है तो कभी 2:00 बजे रात में आता है. इस ठंड के मौसम में कौन खेत में रातभर बैठा रहेगा. इस इलाके में एक हम ही ऐसे किसान नहीं हैं, कई सारे ऐसे किसान हैं जिसको जंगली सुअर काफी नुकसान पहुंचा रहा है. एक झुंड में 10 से 15 की संख्या में यह लोग आते हैं.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 16:16 IST