अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: महादेव की नगरी काशी देव दिवाली उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. घाट रंग बिरंगे झालरों से सज चुके हैं और शाम होने के साथ मां गंगा के दोनों तट पर 17 लाख दीपों की असंख्य माला भी सजेगी. इस अद्भुत नजारे को निहारने के लिए करीब 10 लाख पर्यटक काशी पहुंच चुके हैं. इसमें हजारों विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इसके साक्षी बनेंगे. देव दिवाली के इस अद्भुत नजारे को आप दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू समेत देश दुनिया के किसी भी कोने से घर बैठे देख सकते हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वाराणसी के नमो घाट से दीप जलाकर इस दीपोत्सव के आयोजन का श्री गणेश होगा. इस लिंक के जरिए www.youtube.com/live/3WsELbvVI_Q?si=-GgqrQnufW2_ewne आप देव दिवाली के अद्भुत नजारे को घर बैठे ही निहार सकेंगे. फिलहाल दोपहर 3 बजे से इसका शेड्यूल किया गया है. कार्यक्रम के हिसाब से इसमें बदलाव किए जा सकते हैं.
दिखेगी काशी और शिव की महिमा
इस बार देव दिवाली पर काशी के घाटों पर लाखों दीपों के साथ चेतसिंह घाट पर लेजर शो और थ्री डी मैपिंग शो के जरिए काशी, शिव और गंगा की महिमा को ऐतिहासिक स्मारक पर दर्शाया जाएगा. आधे आधे घंटे पर इस शो को चलाया जाएगा. इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा उस पार म्यूजियम फायर क्रैकर शो का आयोजन भी होगा.
जलेंगे 17 लाख दीप
वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि इस बार देव दिवाली पर वाराणसी के घाटों पर कुल 17 लाख दीये जलाए जलाये जाएंगे. इसमें 12 लाख दीप जिला प्रशासन की ओर से और 5 लाख दीप स्थानीय समितियों के द्वारा घाटों पर जलाये जाएंगे. इसके अलावा कुंड और तालाबों पर भी दीपोत्सव का आयोजन होगा.
फायर क्रैकर शो का आयोजन
इसके अलावा भगवान शिव के म्यूजिकल थीम पर फायर क्रैकर शो का आयोजन भी होगा. इस शो से आसमान भी रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर होगा. लगभग 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी होगी और सभी 84 घाटों से इसे पर्यटक निहार सकेंगे.
महाआरती भी आकर्षण का केंद्र
काशी के देव दिवाली में दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर होने वाली महाआरती भी खासा आकर्षण का केंद्र होती है. साल में सिर्फ एक बार इसका आयोजन होता है, जिसमें 21 बटुक और 42 कन्याएं रिद्धि सिद्धि के तौर पर यहां आरती करती हैं.
Tags: Diwali, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 10:23 IST