Last Updated:January 11, 2025, 15:36 IST
चूरू के एक गांव में शनिवार को अचानक से तेज धमाका हुआ. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही गांव में कोहराम मच गया. गांव मे किसी की मवेशी हादसे का शिकार हो गयी, तो किसी की गाड़ी जल गयी.
चूरू:- राजस्थान के चूरू मे शनिवार को तारानगर तहसील का झाडसर बड़ा गांव प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तो वहीं हादसे मे एक महिला झूलस गयी. गांव के करीब एक दर्जन से अधिक मकानों की बिजली लाइन फाल्ट हो गई और इनवर्टर जल गए. हादसे के बाद गांव मे एक बार तो कोहराम सा मच गया.
महिला का चल रहा इलाज
आनन – फानन में हादसे में झूलसी महिला को निजी वाहन की सहायता से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां महिला का चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ उपचार कर रहे हैं. राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचे झाडसर बड़ा के ग्रामीण शेर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि शनिवार को अचानक से तेज धमाका हुआ. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही गांव में कोहराम मच गया. गांव मे किसी की मवेशी हादसे का शिकार हो गयी, तो किसी की गाड़ी जल गयी.
ये भी पढ़ें:- साल 2025 में इन 52 तिथियों पर बजेगी शहनाई, घट गए शुभ मुहूर्त के 9 दिन, इस महीने विवाह का सबसे ज्यादा योग
डर और भय के साये में हैं गांव के लोग
हादसे मे गांव के सुभाष धीधवाल के घर सबसे अधिक नुकसान हुआ जिनके घर पर आकाशीय बिजली गिरने से छत पर बना कमरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तो वहीं हादसे के वक़्त सुभाष की 27 वर्षीय पत्नी कविता कमरे के अंदर थी. अस्पताल पहुंची झाडसर बड़ा की पूनम धीधवाल ने Local 18 को बताया कि हादसे में गांव के करीब एक दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान हुआ है. कई घरों के बिजली के मीटर जलकर राख हो गए, तो कुछ घरों की बिजली की लाइन फाल्ट हो गयी. गांव में आई अचानक से प्राकृतिक आपदा के बाद से ग्रामीण भय और डर के माहौल में है.