Last Updated:February 12, 2025, 08:56 IST
47 साल की मार्सेला इग्लेशियस (Marcela Iglesias) कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आई थीं, जब जवाब दिखने के लिए उन्होंने अपने 23 साल के बेटे रोड्रिगो के खून को अपने शरीर में डलवाया था. वो इस तरह हमेशा जवान लगना चाहती ...और पढ़ें
![गुड़िया जैसी खूबसूरत दिखना चाहती है महिला, दूसरे आदमी की चर्बी को डाला! गुड़िया जैसी खूबसूरत दिखना चाहती है महिला, दूसरे आदमी की चर्बी को डाला!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/woman-fat-inject-in-face-2025-02-c37e09f35d4665f87e41a6b134ceffba.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महिला ने दूसरे की चर्बी को शरीर में डाला. (फोटो: Instagram/marcelaiglesiashollywood)
इस दुनिया में लगभग हर महिला बेहद खूबसूरत दिखना चाहती होगी. हर महिला अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से खुद की खूबसूरती पर पैसे भी खर्च करती है. कोई महंगे मेकअप के सामान खरीदती है, तो कोई महंगे कपड़े खरीद लेती है. पर कुछ लोगों के अंदर खूबसूरत दिखने की ऐसी सनक सवार हो जाती है कि वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. अमेरिका की एक महिला ने भी ऐसा ही किया. इस महिला को बार्बी डॉल डैसा खूबसूरत बनना था, जवान दिखना था. इसके लिए उसने दूसरे आदमी की चर्बी को अपने चेहरे में डलवा लिया. इस सर्जरी के लिए उसने लाखों रुपये खर्च कर लिए.
47 साल की मार्सेला इग्लेशियस (Marcela Iglesias) कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आई थीं, जब जवाब दिखने के लिए उन्होंने अपने 23 साल के बेटे रोड्रिगो के खून को अपने शरीर में डलवाया था. वो इस तरह हमेशा जवान लगना चाहती थीं. पर अब उन्होंने एक और कारनामा किया है. उन्होंने एक दूसरे व्यक्ति की चर्बी को अपने चेहरे और बॉडी में इंजेक्ट करवाया है.
दूसरे के फैट को शरीर में इंजेक्ट करवा रही महिला
मार्सेला खुद को इंसानी बार्बी कहती हैं. एक पॉडकास्ट में बात करते हुए मार्सेला ने कहा कि ये नया ट्रीटमेंट कमाल का है और इससे इंसान अपना प्रकृतिक फैट दोबारा हासिल कर सकता है. इसके जरिए वो ज्यादा जवान लगने लगी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मार्सेला ने अपने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट पर 95 लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर दिए हैं. वो अपने हाथ, पैर, चेहरे पर ज्यादा ग्लो पाने के लिए फैट इंजेक्ट करवा रही हैं.
लोग करते हैं ट्रोल
सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है पर उनका कहना है कि वो इस बात से खुश हैं कि इन ट्रीटमेंट्स का उनके शरीर पर असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वो किसी तरह से चाकू का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, बल्कि उन्हें रिकवरी की भी कोई जरूरत नहीं है, फिलर के बाद से ही उन्हें रिजल्ट दिखने लगता है. जब उनसे लोग पूछते हैं कि वो इतनी जवान कैसे लगती हैं, तो उन्हें दूसरी की बातें सुनकर बहुत अच्छा लगता है.
First Published :
February 12, 2025, 08:56 IST
गुड़िया जैसी खूबसूरत दिखना चाहती है महिला, दूसरे आदमी की चर्बी को डाला!