पकड़े गए आधा दर्जन मोबाइल फोन
जमुई. क्या आप कभी कोई परीक्षा देने गए हैं, अगर हां सबको पता होगा कि परीक्षा का मतलब क्या होता है. जहां आपके सवालों के जवाब देने होते हैं. लेकिन, बिहार में परीक्षा को लेकर ऐसी-ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसी ही एक तस्वीर जमुई से सामने आया है, जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने आंसर देने के लिए गूगल का सहारा लिया. सवालों का जवाब गूगल पर टाइप करते रहे और फिर वह जवाब देते रहे. मामला जमुई जिला के झाझा में सामने आया है, जहां राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को लेकर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था.
ग्रमीण चिकित्सकों के लिए परीक्षा का आयोजन
दरअसल, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा ग्रामीण चिकित्सक को लेकर रेफरल अस्पताल झाझा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था तथा बीते मंगलवार से इसकी परीक्षा शुरू की गई है. दो पालियों में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. पहली पाली में 25 में से 24 और दूसरी पहले में 32 में से 30 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. लेकिन, इस दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया. अस्पताल के सभागार में जहां परीक्षा आयोजित हो रही थी, वहां परीक्षार्थी भी थे और शिक्षक भी थे. लेकिन, उन्होंने जवाब देने के लिए गूगल का सहारा लिया. ऐसे में सवाल यह उठता है कि, जो परीक्षार्थी उस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आगे चलकर ग्रामीण चिकित्सक बनेंगे. अगर उन्होंने सवालों के जवाब ही गूगल का सहारा लेकर दिया हो तब वो लोगों का इलाज किस तरीके से कर सकेंगे.
जांच के दौरान कई मोबाइल बरामद
वहीं, जब इसकी सूचना पाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने परीक्षा सभागार में जाकर छात्रों की जांच की तब खुद भी हैरान रह गए. पहले तो चिकित्सा पदाधिकारी ने कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा होने की बात कही. लेकिन, जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी परीक्षा कक्ष में पहुंचे और तलाशी ली तब आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया. जिसके बाद खुद चिकित्सा पदाधिकारी भी हैरान रह गए. जमुई से सामने आई इस तस्वीर ने लोगों को फिर से हैरान कर दिया है. सवाल यह उठ रहा है कि जिन लोगों को आगे चलकर लोगों का इलाज करना है, अगर वही लोग मोबाइल फोन के जरिए परीक्षा दे रहे हैं तो वह कहां तक लोगों का इलाज कर सकेंगे.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:45 IST