PM Modi Meets Meloni: पीएम नरेंद्र की पिछले दिनों इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ एक और मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 20, 2024, 12:57 IST
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में जी20 सम्मेलन के मौके पर पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच इस धरती को और बेहतर बनाने के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान जारी कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच बीते दो साल में यह पांचवीं मुलाकात है. इससे जून 2024 में ही दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी.
जून में पीएम मोदी जी7 देशों की बैठक में भाग लेने इटली के पुग्लिया शहर गए थे. पीएम मोदी ने चुनौतीपूर्ण समय में जी7 का नेतृत्व करने के लिए मेलोनी को बधाई दी. रियो डी जेनेरियो की बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-इटली स्ट्रेटेजिक साझेदारी को लेकर बात हुई थी. इसके लिए अब एक एक्शन प्लान बनाने की भी बात चल रही है. इससे व्यापार और निवेश, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, क्लीन एनर्जी, अंतरिक्ष, रक्षा जैसे सेक्टर में सहयोग बढ़ाया जा सकेगा.
पीएम ने की अन्य नेताओं से मुलाकात
पीएम मोदी ने इस दौरान इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की और संबंधों को बेहतर एवं मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई. हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही. हमने संस्कृति, शिक्षा और इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बात की. भारत-इटली की दोस्ती धरती को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दे सकती है.
इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की.’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक भारत-इटली द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने तथा इसमें गति प्रदान करने के लिए भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 का स्वागत किया.
Tags: G20 Summit, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:57 IST