चित्रकूट के चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, जिले में लगे 3,000 CCTV कैमरे

2 hours ago 1

News18 हिंदी - Hindi Newsउत्तर प्रदेश

धर्म नगरी चित्रकूट के चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, 3,000 CCTV में हर गतिविधि होगी कैद

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

X

एलईडी

एलईडी स्क्रीन ने सीसीटीवी कैमरे की फोटो

रिपोर्ट- विकाश कुमार

चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट आस्था का प्रमुख तीर्थ स्थल है. यहां हर रोज हजारों लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और यहां के मठ मंदिरों में दर्शन कर यहां की सुंदरता का आनंद लेते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं और चित्रकूट की जनता की सुरक्षा और महत्वपूर्ण हो जाती है. ऐसे में अपराधियों पर नजर बनाए रखने के लिए चित्रकूट पुलिस ने धर्म नगरी को 3,000 सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है. इन कैमरों से जिले में होने वाली हर गतिविधियों को देखा जायेगा. इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक टीम भी तैनात कर दी गई है.

तीन हजार सीसीटीवी कैमरे से लैस हुई धर्म नगरी
आपको बता दें कि जनपद चित्रकूट के सभी चौराहों थानों और कस्बों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए कुछ बजट पुलिस मुख्यालय से मिला था और कुछ जनपद चित्रकूट के एमएलए अनिल प्रधान और अविनाश चंद्र द्विवेदी ने अपनी निधि से पैसा दिया था. इससे चित्रकूट पुलिस ने अच्छी क्वालिटी के कैमरे खरीदकर शहर के कई प्रमुख चौराहों जैसे बेड़ी पुलिया, रामघाट और जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों के चौराहों पर ये कैमरे लगवाए हैं. इन सभी कैमरों को एक साथ जोड़ा गया है. कमांड कंट्रोल रूम से इन सभी कैमरों के जरिए हर चौराहे और इलाके की निगरानी की जा रही है. यह कमांड कंट्रोल रूम शहर के यातायात कार्यालय में बनाया गया है.

डीआईजी ने दी जानकारी
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी थाने और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर इनकी मॉनिटरिंग के लिए शहर मुख्यालय में कमांड कंट्रोल रूम बनाकर सभी जगहों के कैमरों को वायरलेस से ऑपरेट किया जाएगा. इससे किसी भी इलाके में होने वाले अपराधों को तत्काल कमांड कंट्रोल रूम से कैमरों में देखकर पुलिस को अलर्ट किया जायेगा. इससे अपराधियों पर नकेल कसने में और अपराध होने पर उसकी जांच में आसानी होगी.

उन्होंने बताया कि जिले को कैमरों से लैस करने में सदर विधायक और मऊ मानिकपुर विधायक ने अपनी अपनी निधियों से धनराशि देकर जनता की सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाने का काम किया है. इस सुविधा से निश्चित जनता को सीधा लाभ मिलेगा.

Tags: Local18

FIRST PUBLISHED :

September 24, 2024, 22:22 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article